Home एंटरटेनमेंट स्टार प्लस पर फिर से नज़र आएंगे नकुल मेहता

स्टार प्लस पर फिर से नज़र आएंगे नकुल मेहता

0

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/ स्टार प्लस ने हमेशा अपने दर्शकों को ऐसे शो दिए हैं जो उनके दिल को छू जाते हैं। ये चैनल अपने मजेदार और दिलचस्प कंटेंट के लिए जाना जाता है। इसकी कहानियां और किरदार लोगों से जुड़े हुए लगते हैं, जिसकी वजह से दर्शकों को ये और भी करीब महसूस होते हैं। पिछले कुछ सालों में स्टार प्लस हमेशा नए और रोमांचक शो लेकर आया है। इसकी कहानियों और किरदारों को फैंस से बहुत प्यार और सराहना मिली है।

दर्शकों के लिए और भी रोमांचक खबर है! इश्कबाज़ और प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा जैसे स्टार प्लस के शो में अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए जाने जानें वाले एक्टर नकुल मेहता स्टार प्लस पर वापसी कर रहे हैं। इन शो में नकुल मेहता की एक्टिंग ने उन्हें खूब तारीफें और अवॉर्ड्स दिलाए हैं। अब वो एक नए अंदाज़ में वापसी कर रहे हैं। वो उड़ने की आशा के खास एपिसोड्स होस्ट करेंगे, जिसमें गुम है किसी के प्यार में के साथ एक खास कोलैबोरेशन भी होगा।

सुपरस्टार बहू कॉम्पिटिशन नाम से इस खास सीरीज में नकुल मेहता एक रोमांचक ट्विस्ट लेकर आएंगे। शो में मजेदार कॉम्पिटिशन होंगे जैसे कि फूड गेसिंग गेम और रजत-सावी और सचिन-साइली के बीच डांस बैटल, जिसमें ढेर सारा एंटरटेनमेंट और सरप्राइज देखने को मिलेगा। उड़ने की आशा और गुम है किसी के प्यार में के बीच सहयोग निश्चित रूप से दर्शकों का ध्यान आकर्षित करेगा और उन्हें देखने के लिए उत्साहित रखेगा।

29 नवंबर को रात 9 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले शो ‘उड़ने की आशा’ में सुपरस्टार बहू प्रतियोगिता देखना न भूलें। ‘उड़ने की आशा’ सोमवार से रविवार रात 9 बजे प्रसारित होता है। इस रोमांचक, सितारों से भरे एपिसोड को देखने के लिए जुड़े रहिए!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version