Home एंटरटेनमेंट डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार के ड्रामा ‘लुटेरे’ का म्‍यूजिक एल्बम लांच

डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार के ड्रामा ‘लुटेरे’ का म्‍यूजिक एल्बम लांच

0

मुंबई: जब संगीत सुनने की इच्‍छा होतब आपको सिर्फ एक अच्‍छा गाना चाहिये! डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार के हाई-स्‍टेक ड्रामा लुटेरे को अपने दर्शकों और समीक्षकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है और इसके संगीत ने भी काफी सुर्खियाँ बटोरी हैं! सोनी म्‍यूजिक द्वारा प्रस्‍तुत और वायरल-सेंसेशन अचिंत ठक्‍कर द्वारा कम्‍पोज़ किया हुआगानों का यह बेहतरीन कलेक्‍शन दर्शकों को खूब पसंद आया है! इस म्‍यूजिक एलबम को स्‍पॉटिफाई इंडियाएप्‍पल म्‍यूजिक और दूसरे म्‍यूजिक स्‍ट्रीमिंग प्‍लेटफॉर्म्‍स पर लॉन्‍च किया गया था। और हमारा तो इससे दिल ही नहीं भर रहा है! तो अपनी तैयारी कर लीजिये और सबसे रोमांचक म्‍यूजिक एलबम के लिये लुटेरे को सिर्फ डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर स्‍ट्रीम कीजिये!

निर्देशक जय मेहता ने कहा, ‘‘मेरे लिये अपनी सोच बताने का सबसे बढि़या तरीका है संगीत और एक फिल्‍मकार के तौर पर यह मेरा सीक्रेट हथियार है। मैं लुटेरे का संगीत अलग ही रखना चाहता थायह सिर्फ सीन्‍स के लिए ही नहीं था। हमने एडिटिंग शुरू होने से पहले ही स्‍क्रैच ट्रैक्‍स बना दिये थे। फिर एडिट में आम प्रक्रिया को ही दोहराया गया। इस अनोखे तरीके पर केवल अचिंत ही काम कर सकते थे। हम टीनेज से ही एक-दूसरे के दोस्‍त हैंजब हमें कोई परवाह नहीं थी और हमारा कोई लक्ष्‍य भी नहीं था। लेकिन संगीत हम दोनों को पसंद है।’’

उन्‍होंने आगे कहा, ‘‘ मैंने अचिंत को स्क्रिप्‍ट दिखाने से पहले ही सीरीज का मूड बताने वाली एक प्‍लेलिस्‍ट दी थी और फिर उन्‍हें पूरी क्रिएटिव आजादी मिली। संगीत ने कहानी को आकार दिया और स्क्रिप्‍ट पर असर डाला। अचिंत पर मुझे अटूट भरोसा है और समीक्षाओं ने हमारे प्रयोग को सार्थक साबित किया। हमने इन गानों से एलबम बनाने का फैसला कियाजो कि सुनने में पूरी तरह सुखद है। मुझे कहते हुए गर्व हो रहा है कि यह अचिंत का सबसे बढि़या काम है और हाल ही में भारत में बने सर्वश्रेष्‍ठ संगीत में से एक है।’’

डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार के लुटेरे के लिये म्‍यूजिक एलबम बनाने के बारे में अचिंत ठक्‍कर ने कहा, ‘‘सही कला तब बाहर निकलकर आती हैजब कलाकार और प्रक्रिया को सभी का भरोसा मिलता है। यह कहना सही होगा कि जय और हंसल सर ने ठीक वही किया। उन्‍होंने मुझे कहानी बताई और उसका संगीत लिखने के लिये कहा। मुझे लगता है कि दर्शकों को यह वाकई पसंद आयाक्‍योंकि उन्‍होंने पूरी कहानी एक गाने को सुनकर समझ ली। जिस तरह सीरीज का टाइटल ट्रैक आयाहम जानते थे कि हमें बाकी संगीत को भी दर्शकों से साझा करना होगा और अब तक हमें बढि़या प्रतिक्रिया मिली है। डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर लुटेरे देखते रहिये!’’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version