Home न्यूज़ सुबोध मासूम के निधन से चूरू में शोक

सुबोध मासूम के निधन से चूरू में शोक

0

जयपुर /चूरू। दिव्यराष्ट्र/चूरू जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुबोध मासूम का 66 साल की उम्र में शनिवार रात्रि चूरू में असामयिक निधन हो गया। वे स्थानीय भरतिया अस्पताल में उपचाराधीन थे। उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार रविवार को ओम कॉलोनी स्थित रेलवे मुक्तिधाम में परिजनों द्वारा किया गया। उनके पुत्र आशुतोष शर्मा ने उन्हें मुखाग्नि दी। मासूम एक बेटे, दो बेटियों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़कर गए हैं। उनकी धर्मपत्नी संतोष मासूम जिला उपभोक्ता प्रतितोष आयोग की सदस्य हैं। उनके निधन की खबर सुनकर बड़ी संख्या में समाज के सभी वर्गों के लोगों ने सोशल मीडिया पर दुःख व्यक्त करते हुए अपना शोक व्यक्त किया । कांग्रेस विचारधारा के प्रखर व्यक्तित्व सुबोध मासूम ने पिछले लगभग 45 वर्षों में अनेक बड़े साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और सियासी आयोजनों के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज की और चूरू के विकास के लिए अपने जीवन के अंतिम क्षणों तक सतत प्रयत्नशील रहे। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कांग्रेस के प्रादेशिक और राष्ट्रीय नेताओं से उनके निकट सम्बन्ध रहे है। जिला उपभोक्ता प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष मनोज मील सहित पीसीसी सदस्य रामजीलाल शर्मा, पीपी काशीराम शर्मा, राधेश्याम चोटिया, उपभोक्ता आयोग सदस्य सुभाष मेघवाल, विकास मील, हसन रियाज चिश्ती, कुमार संजय, राजीव बहड़, आमिर रियाजत खान, मनीष कुमावत, पूर्व पालिकाध्यक्ष मुरलीधर शर्मा, डॉ एफएच गौरी, मुकुल भाटी, प्रवीण कुमार, महेश मिश्रा, कालूराम महर्षि उनके परिवारजनों सहित विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेता कार्यकर्ता, सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोग, सरकारी अधिकारी कर्मचारी, पत्रकार और प्रमुख नागरिक उनकी अंतिम यात्रा में शामिल रहे।
सूचना और जनसम्पर्क विभाग से संयुक्त निदेशक रहे, वरिष्ठ पत्रकार बाल मुकुंद ओझा ने अपने दशकों पुराने मित्र को याद करते हुए कहा सुबोध चूरू के सार्वजनिक जीवन के प्राण और सभी के सुख दुःख के साथी थे। सुबोध मासूम सरल, सहज, मेहनती व्यक्तित्व के धनी एवं मिलनसार स्वभाव के साथ मृदुभाषी इंसान थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version