जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ पूर्णिमा यूनिवर्सिटी की ओर से बिट्स—पिलानी के साथ एक एमओयू किया गया है। इसके तहत दोनों संस्थान साथ मिलकर शैक्षणिक और रिसर्च गतिविधियों पर काम करेंगे। ये संस्थान संयुक्त रूप से रिसर्च प्रोजेक्ट, वर्कशॉप, कॉन्फ्रेंस व सेमिनार आयोजित कर सकेंगे। इसके अलावा पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट को बिट्स—पिलानी कैंपस में प्रोजेक्ट वर्क, शैक्षणिक जानकारी, विशेषज्ञों की जानकारी, सामग्री और प्रकाशनों के आदान-प्रदान का लाभ प्राप्त होगा। इसी प्रकार पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को पीएचडी कार्यक्रम में प्रवेश भी मिल सकेगा।
इस एमओयू पर बिट्स के डायरेक्टर प्रो. सुधीर कुमार बरई, पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के प्रो-वीसी डॉ. मनोज गुप्ता, बिट्स के रजिस्ट्रार कर्नल सौम्यब्रत चक्रवर्ती, डीन (एडमिन) शमिक चक्रवर्ती, पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के निदेशक शुभम महाजन की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।