Home एंटरटेनमेंट ‘मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ 17 मई 2025 को भारत में...

‘मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ 17 मई 2025 को भारत में रिलीज़ होगी

0

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: ईथन हंट के आखिरी मिशन को बड़े पर्दे पर देखने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि वह तय वक्त से पहले एक बार फिर एक्शन में लौट रहा है! यह खबर फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है – अब उन्हें अपने पसंदीदा जासूस को देखने के लिए ज़्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। पैरामाउंट पिक्चर्स इंडिया ने घोषणा की है कि बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ अब 23 मई के बजाय 17 मई 2025, शनिवार को ही रिलीज़ की जाएगी — यानी 6 दिन पहले।

दुनियाभर में फैंस के जबरदस्त उत्साह और मांग को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। ‘मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक भावनात्मक और रोमांच से भरपूर अनुभव है — एक ऐसा आखिरी मिशन जिसमें ज़बरदस्त एक्शन, दिल को छू लेने वाले पल और सांस रोक देने वाला रोमांच देखने को मिलेगा। यह वही विदाई है, जिसका दर्शक सालों से इंतज़ार कर रहे थे।

पैरामाउंट पिक्चर्स और स्काइडांस की प्रस्तुति, और टॉम क्रूज़ प्रोडक्शन की इस फिल्म का निर्देशन किया है क्रिस्टोफ़र मैक्वेरी ने। दमदार कलाकारों से सजी इस हाई-वोल्टेज एक्शन फिल्म में टॉम क्रूज़ के साथ नज़र आएंगे — हेली एटवेल, विंग रेम्स, साइमन पेग, एसाई मोरालेस, पॉम क्लेमेंटिएफ, हेनरी ज़ेर्नी, एंजेला बैसेट, होल्ट मैक्कलनी, जेनेट मैकटीर, निक ओफरमैन, हैना वाडिंगहैम, ट्रामेल टिलमैन, शिया व्हिघम, ग्रेग टार्ज़न डेविस, चार्ल्स पार्नेल, मार्क गैटिस, रोल्फ सैक्सन और लूसी तुलुगरजुक। एक्शन, ड्रामा और थ्रिल से भरपूर यह फिल्म सिनेमाघरों में रोमांच की नई ऊंचाइयों को छूने वाली है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version