
दिव्यराष्ट्र, गुरुग्राम: JSW मोटर इंडिया के लग्ज़री ब्रांड चैनल, MG सलेक्ट ने दुनिया की सबसे तेज MG, साईबर्सटर का नया सिग्नेचर एक्सटीरियर रंग, आईरिसेस सयान पेश किया है। आईरिसेस सयान रंग में साईबर्सटर काफी खूबसूरत लग रही है। ब्लू-ग्रीन एक्सप्रेशन इसके एयरोडायनामिक फॉर्म और परफॉर्मेंस पर आधारित पहचान को और अधिक प्रभावशाली बना रहा है।
प्रतिष्ठित MG बी रोडस्टर की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए MG साईबर्सटर डिज़ाईन में शुद्धता, मोटरस्पोर्ट स्पिरिट और ड्राईविंग के साथ भावनात्मक जुड़ाव की विरासत पेश करती है। इस विरासत ने एक आधुनिक रोडस्टर का निर्माण किया है, जिसमें क्लासिक अनुपातों और परफॉर्मेंस का बेहतरीन तालमेल है। इसका तराशा हुआ सिल्हुएट, ड्रैमेटिक इलेक्ट्रिक सिज़र डोर और सॉफ्ट टॉप यादों और आधुनिकता का एक ऐसा सुगम संतुलन प्रदान करता है, जिसने साईबर्सटर को लग्ज़री परफॉर्मेंस रोडस्टर में सबसे ऊपर की श्रेणी में ला दिया है।
मिलिंद शाह, हेड – MG सलेक्ट, जेएसडब्लू MG मोटर इंडिया ने कहा, ‘‘MG साईबर्सटर का आईरिसेस सयान वैरिएंट केवल एक रंग नहीं है, बल्कि यह आत्मविश्वास और रचनात्मकता की एक भावना है, जो परफॉर्मेंस पर आधारित डीएनए के साथ कार के प्रगतिशील कैरेक्टर को प्रदर्शित करती है। MG सलेक्ट में हमारा हर निर्णय डिज़ाईन पर केंद्रित होता है। कार में हर बदलाव ज्यादा इंडिविज्युअलिटी और लग्ज़री प्रदान करने के लिए किया जाता है, ताकि ग्राहकों का अपनी साईबर्सटर के साथ व्यक्तिगत जुड़ाव और अधिक मजबूत हो सके।’’
आईरिसेस सयान के अलावा साईबर्सटर ड्युअल टोन रंगों में भी उपलब्ध है। हाई एनर्जी न्यूक्लियर यलो और फ्लेयर रेड रंगों में ब्लैक रूफ दी जा रही है, तथा एंडीज़ ग्रे एवं मॉर्डन बेज़ की खूबसूरती विशेष रेड रूफ से बढ़ रही है। इनमें से हर कॉम्बिनेशन रोडस्टर के डायनामिक अनुपात और विज़्युअल अपील को बढ़ाता है।



