Home Finance यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का मेगा एमएसएमई आउटरीच अभियान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का मेगा एमएसएमई आउटरीच अभियान

0

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ भारत सरकार के विकसित भारत विज़न के तहत, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 03 मार्च 2025 से सप्ताहभर चलने वाले मेगा एमएसएमई आउटरीच अभियान की शुरुआत गुरुवार को जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम से की।

जयपुर में इस अभियान का शुभारंभ सांसद मंजू शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर किया । इस अवसर पर विशेष अतिथि डॉ. पंकज ओझा, अपर आयुक्त (खाद्य सुरक्षा) एवं शिल्पी पुरोहित, संयुक्त निदेशक, जिला उद्योग केंद्र उपस्थित रहे। साथ ही यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल रहे। इस अवसर पर सुरेश चंद्र तेली, मुख्य महाप्रबंधक केंद्रीय कार्यालय मुंबई, विपिन कुमार शुक्ला अंचल प्रमुख जयपुर अंचल,
रंजीत कुमार, क्षेत्र प्रमुख,कविता श्रीवास्तव, वीरेंदर पॉल, संजय सिंघवी एवं प्रमोद चौधरी ने बैंक की योजनाओं के बारे में बताया।

इस कार्यक्रम में 500 से अधिक उद्यमियों एवं स्वयं सहायता समूहों को आमंत्रित किए गया। इस दौरान योग्य आवेदनकर्ताओं को स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए गए, जो राज्य के विकास लक्ष्यों के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।

एमएसएमई उत्पादों और योजनाओं की जानकारी*

इस अभियान के तहत, संजय सिंघवी ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के उद्यमी हितैषी एमएसएमई उत्पादों के बारे में जानकारी देते हुए एमएसएमई सुपरफास्ट,युवा शक्ति,यूनियन नारीशक्ति,यूनियन एमएसई सपोर्ट,
सरकारी योजनाएँ एवं वित्तीय समावेशनपर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद मंजू शर्मा ने यूनियन बैंक द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने “नारी शक्ति” जैसे बैंक उत्पाद को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने का आग्रह किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version