Home बिजनेस मीशो की ई-कॉमर्स फेस्टिव फोरकास्ट 2024 रिपोर्ट जारी

मीशो की ई-कॉमर्स फेस्टिव फोरकास्ट 2024 रिपोर्ट जारी

0

दिव्यराष्ट्र, बैंगलुरू: भारत के एकमात्र ट्रू ईकॉमर्स मार्केटप्लेस, मीशो ने आज अपनी ‘ईकॉमर्स फेस्टिव फोरकास्ट 2024’ रिपोर्ट जारी की। त्योहारों से पहले पेश की गई इस रिपोर्ट में आगामी त्योहारों के लिए विक्रेताओं की तैयारी का विस्तृत विश्लेषण दिया गया है। इसमें यह भी बताया गया है कि ग्राहक शॉपिंग करने की क्या योजना बना रहे हैं। यह विस्तृत रिपोर्ट त्योहारों पर ऑनलाईन शॉपर्स की विकसित होती हुई पसंद का अनुमान देती है। इन त्योहारों पर ई-कॉमर्स विक्रेता अपने ऑपरेशंस बढ़ाने की क्या रणनीति बना रहे हैं, इस रिपोर्ट में इस बारे में भी बताया गया है।

मेघा अग्रवालजनरल मैनेजरबिज़नेस एट मीशो ने कहा, ‘‘त्योहारों से पहले मीशो की ‘ई-कॉमर्स फेस्टिव फोरकास्ट 2024’ रिपोर्ट में ग्राहकों और विक्रेताओं के बदलते परिदृश्य का खुलासा हुआ है। एक तरफ, ज्यादातर ग्राहक ऑनलाईन खरीदी का बजट बढ़ाने की योजना बना रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया भी शॉपिंग को प्रभावित कर रहा है- हमारे आधे यूज़र्स उत्पादों की सिफारिश के लिए इन्फ्लुएंसर्स पर भरोसा करते हैं, जिससे खरीद के निर्णय को प्रभावित करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका प्रदर्शित होती है। हमारे विक्रेता, जो ई-कॉमर्स में नए हैं, उनके लिए इनोवेशन बहुत आवश्यक है। विक्रेता नई श्रेणियों में प्रवेश कर रहे हैं, और इनोवेटिव उत्पाद लॉन्च कर रहे हैं, जिससे ग्राहकों की विकसित होती हुई मांग को पूरा करने की उनकी प्रवृत्ति प्रदर्शित होती है। मीशो में हम इस वृद्धि में योगदान देने के लिए उत्साहित हैं। हम भारत में लाखों लोगों की फेस्टिव शॉपिंग का अनुभव बेहतर बना देंगे।’’

इनोवेशन पर जोर, टेक्नोलॉजी अपनाने, और सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के साथ मीशो के ‘ईकॉमर्स फेस्टिव फोरकास्ट 2024’ में ग्राहकों का बदलता व्यवहार और नए अवसरों का लाभ उठाने के लिए विक्रेताओं की रणनीतियाँ सामने आए। जहाँ मीशो पर त्योहारों की तैयारी चल रही है, वहीं यह प्लेटफॉर्म ई-कॉमर्स को जनसमूह तक पहुँचाने और हर किसी को शॉपिंग का सुगम अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह सर्वे मीशो के 10 लाख ग्राहकों और 2.5 लाख विक्रेताओं के बीच किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version