Home बिजनेस मीशो ने पर्सनल केयर कंपनियों के साथ साझेदारी की

मीशो ने पर्सनल केयर कंपनियों के साथ साझेदारी की

0

दिव्यराष्ट्र, नई दिल्ली: मीशो ने दुनिया की कुछ बड़ी पर्सनल केयर कंपनियों के साथ साझेदारी कर अपने पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स की रेंज को बढ़ाया है। इसका मकसद है देशभर के ग्राहकों तक उनके पसंदीदा ब्यूटी और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स को और भी आसानी से पहुंचाना। इसमें प्रॉक्टर एंड गैंबल इंडिया (पीएंडजी) इंडिया शामिल है, जिसमें पैम्पर्स, व्हिस्पर, हेड एंड शोल्डर्स, पैंटीन और जिलेट जैसे ब्रांड आते है। साथ ही हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) भी शामिल है, जो पॉण्ड्स, डव, वैसलीन, एले 18, सनसिल्क, क्लिनिक प्लस, इंदुलेखा, पीयर्स, लक्स और ट्रेसेमी जैसे प्रोडक्ट्स पेश करता है। इसके अलावा हिमालया ब्रांड भी इस साझेदारी का हिस्सा है।

यह कदम करोड़ों भारतीय खरीदारों के लिए पर्सनल केयर की बढ़ती मांग के मद्दे नजर उठाया गया है, जो एक अहम जरूरत बनती जा रही है और लोगों की खरीदारी की आदतों में बदलाव ला रही है।

वाराणसी से लेकर रायपुर तक या मदुरै से लेकर जोधपुर तक, अब सेल्फ-केयर सिर्फ लोग खास मौकों पर ही नहीं करते हैं, यह लोगों की रोज़मर्रा की आदत में शुमार हो चुका है। अब लोग रोज़ाना इस्तेमाल होने वाली चीज़ों जैसे फेस वॉश, लिपस्टिक, बेबी डायपर और सैनेटरी पैड्स आदि के लिए भी पर्सनल केयर ब्रांड्स पर भरोसा कर रहे हैं। मीशो मॉल इस बढ़ती जरूरत को पूरा करने के लिए खास जगह रखता है, जहां भरोसेमंद और अच्छी क्वालिटी वाले ब्रांड्स की बड़ी रेंज उपलब्ध है।

प्रॉक्टर एंड गैंबल इंडिया (पीएंडजी इंडिया), हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) और हिमालया मीशो के साथ अपनी साझेदारी को और मजबूत कर भारत के डिजिटल तरीके से खरीदारी करने वाले और ज्यादा विविधतापूर्ण ग्राहकों तक पहुँचने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मीशो के बड़े और व्यापक कस्टमर नेटवर्क का फायदा उठाकर ये ब्रांड्स अब टियर-2 और उससे छोटे शहरों तक भरोसेमंद पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स की बढ़ती मांग को आसानी से पूरा कर पाएंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version