Home Food & Drink मैरिको ने सफोला मसाला मिलेट्स लॉन्‍च कर अपनी मिलेट्स पेशकश का विस्तार...

मैरिको ने सफोला मसाला मिलेट्स लॉन्‍च कर अपनी मिलेट्स पेशकश का विस्तार किया

145 views
0
Google search engine

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/: देश की प्रमुख एफएमसीजी कंपनियों में से एक, मैरिको ने दो नए बेहतरीन फ्लेवर्स में सफोला मसाला मिलेट्स लॉन्च करने की घोषणा की है। ब्राण्ड द्वारा सेहतमंद अनाजों को सभी तक पहुंचाने की खासियत का इस प्रोडक्ट में पूरा-पूरा फायदा उठाया गया है। इसमें पौष्टिक तथा स्वादिष्ट विकल्प दिए जा रहे हैं जोकि खानपान के मौजूदा ट्रेंड के अनुकूल है। ये नई कैटेगरी मशहूर सफोला मिलेट पोर्टफोलियो का विस्तार है। इससे कंपनी ने पौष्टिकता के साथ-साथ ‘आपके लिए स्वाद में बेहतर’ प्रोडक्ट देने की प्रतिबद्धता को भी मजबूत किया है।

इस नए लॉन्च के बारे में अपनी बात रखते हुए, वैभव भंचावत, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर- इंडिया एंड फूड्स बिजनेस (मैरिको लिमिटेड) कहते हैं “ओट्स नंबर #1 की हमारी विरासत पर आधारित, ‘आपके लिए बेहतर’ स्वाद वाले उत्पाद देने की अपनी प्रतिबद्धता पर हम कायम हैं। ये प्रोडक्ट्स आजकल की व्यस्त जिंदगी के लिए बेहद उपयोगी हैं। इस सफोला मसाला मिलेट्स में आजकल ट्रेंड कर रहे पौष्टिक अनाज के साथ भारतीय मसालों का मॉर्डन ट्विस्ट दिया गया है। हम अनाज को हर किसी के लिए सुलभ और किफायती बनाना चाहते हैं।’’

सफोला मसाला मिलेट्स 35 ग्राम के एक सुविधाजनक पैक में आता है, जिसकी कीमत केवल 20 रुपए है। इससे सेहतमंद तथा स्वादिष्ट आहार की चाहत रखने वाले ग्राहकों तक व्यापक रूप से पहुंच संभव हो पाएगी। सफोला मसाला मिलेट्स रिलायंस और डी मार्ट स्टोर्स जैसे प्रमुख आधुनिक ट्रेड चेन्स पर भी उपलब्ध हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here