जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ जयपुर शहर के बीबीए आंत्रप्रेनयोरशिप स्टूडेंट मनुल गहलोत के स्टार्ट अप “द फूडी बी” को लेकर जीसीईसी ग्लोबल फाउंडेशन की ओर से सम्मानित किया गया। मनुल के इस स्टार्ट अप को ग्लोबल लेवल पर पहचान मिल रही है। उन्होंने बताया कि इस स्टार्ट अप मे क्लाउड बेस्ड रेस्टोरेंट मैनेजमेंट सॉल्यूशन दिया जाता है, जिसमे ऑपरेशनल एफिशिएंसी से लेकर अंतिम कस्टमर तक का मैनेजमेंट तैयार किया जाता है। स्टार्ट अप मेंटोर परेश गुप्ता ने बताया कि फाउंडेशन मे स्टूडेंट्स के प्रोजेक्ट को बेहतर तरीके से तैयार करवाया जाता है, यही वजह है कि स्टूडेंट्स के प्रोजेक्ट ग्लोबल लेवल पर ख्याति प्राप्त कर रहे है।