Home एजुकेशन फिर मिलने के वायदे के साथ “मंथन” ने किया अलविदा

फिर मिलने के वायदे के साथ “मंथन” ने किया अलविदा

0

– पोद्दार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन के चार दिवसीय इंटरकॉलेजिएट फेस्ट मंथन का हुआ रंगारंग
समापन।
– फेस्ट के अंतिम दिन ग्रुप डांस और रैंप शो के चरम का दिखा “मंथन”।
– देश के विभिन्न राज्यों के संस्थानों से स्टूडेंट्स ने की शिरकत।
जयपुर,, दिव्यराष्ट्र/ रैंप पर द्रोपदी के चीर हरण की कहानी हो या आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की महत्ता….रैंप पर स्टूडेंट्स ने अपनी खूबसूरत अदायगी के जरिए बखूबी पेश किया। मौका था पोद्दार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में चल रहे इंटरकोलेजिएट फेस्ट मंथन 2024 के सत्रहवे एडिशन के चौथे दिन आयोजित कार्यक्रम का। जगतपुरा स्थित कैंपस में ग्रुप डांस और रैंप वॉक की जबरदस्त परफॉर्मेंस ने समा बांध दिया।थीम बेस्ड ग्रुप डांस और रैंप शो की खूबसूरत बानगी ने शुक्रवार की शाम को अपने रंग में हर आम ओ खास को सराबोर कर दिया। हल्की मंद हवाओ के बीच परवान लेती स्टूडेंट्स की परफॉर्मेंसेस ने कला के आधुनिक आयामों को साकार कर दिखाया। विरह थीम पर ऐ दिल बुलबुल….गीत पर विरह वेदना को अलहदा अंदाज मे स्टेज पर स्टूडेंट्स ने शो किया तो वही थीम स्केरी पर स्टूडेंट्स ने वेस्टर्न समेत देश की विभिन्न संस्कृतियों से संबंधित नृत्यों को मंच पर एकीकृत कर दिखाया। इसके अतिरिक्त भांगड़ा, वीना समेत विभिन्न थीम बेस्ड डांसेस की परफॉर्मेंस पर ऑडियंस ने जमकर एंजॉय किया। इसके बाद जेन जी एंड ए आई, वैदिक, सर्कस आदि थीम पर रैंप शो मे स्टूडेंट्स ने अपना टैलेंट शो किया। आयोजन में गेस्ट ऑफ ओनर के रूप में वीएमओयू के डायरेक्टर रीजनल सेंटर जितेंद्र शर्मा समेत अन्य लोगों ने शिरकत की। ग्रुप डांस एवं रैंप वॉक परफॉर्मेंस मे जजेस के रूप में आकाश, निखिल, मधु शर्मा, प्रीति सचदेवा समेत अन्य नामचीन हस्तियां कार्यक्रम में शामिल हुई। पोद्दार ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन रूपल पोद्दार ने कार्यक्रम में पूरे देश से जुटे स्टूडेंट्स के परफॉर्मेंस की तारीफ की एवम आयोजन की बड़ी सफलता का श्रेय सभी परफॉर्मेंस को दिया। ग्रुप चेयरमैन डा. आनंद पोद्दार ने कार्यक्रम के समापन अवसर सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कंटस्टेंट के परफोर्मेंसेस की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस तरह के फेस्ट मे स्टूडेंट्स को मिलने वाला मंच उनके करियर के लिहाज से बेहतर साबित होता है। उन्होंने कहा कि इस मंच से निकले हुए स्टूडेंट्स विभिन्न स्तरों पर अपना बेहतर प्रदर्शन कर चुके है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version