भारत की एकता का प्रकटीकरण है ‘महाकुंभ

0

महाकुंभ पर आयोजित हुई परिचर्चा

जयपुर,, दिव्यराष्ट्र/ पाथेय कण संस्थान द्वारा ‘पाथेय संवाद’ नाम से प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ को लेकर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। मालवीय नगर में आयोजित गोष्ठी की प्रस्तावना रखते हुए संस्थान के अध्यक्ष एवं राजस्थान विश्वविद्यालय में हिंदी के विभागाध्यक्ष प्रो. नन्द किशोर पाण्डेय ने कुंभ की सर्वव्यापकता, प्राचीनता व महत्व पर प्रकाश डाला।

उन्होंने बताया कि सत्संगति क्या होती है, सत्संगति का मुख क्या है यह डेढ़ महीने तक महाकुंभ में देखा गया। महाकुंभ मात्र एक स्नान नहीं है बल्कि आध्यात्मिक चिंतन का प्रवाह है। महाकुंभ हजारों-लाखों वर्षों की पौराणिक मान्यताओं के अनुसार हमारे मन में उतरता हुआ एक श्रद्धा भाव है।

वनस्पति विभाग, राजस्थान विश्वविद्यालय के सहायक प्रो. अमित कोटिया ने बताया कि रुड़‌की के वैज्ञानिकों ने शोध में पाया कि गंगा में कितना ही अपवित्र अपशिष्ट पदार्थ गिरा दो बारह किमी चलने के बाद गंगा स्वयं को पवित्र कर लेती है। वैसे ही हिंदू मन स्वयं को संशोधित करता रहता है। गंगाजल में ऐसी क्षमता है कैसी भी परिस्थिति हो वह अपने आप को शुद्ध कर लेता है।

उन्होंने यह भी बताया कि ब्रिटिश वैज्ञानिक हॉकिंस ने हैजे के जीवाणुओं को जब गंगा जल में डाला तो पाया कि वे सारे के सारे नष्ट हो गए। ऐसी अदभुत क्षमता है गंगाजल की। इसी प्रकार राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान केन्द्र, लखनऊ के वैज्ञानिक प्रो. नौटियाल ने गंगाजल कब तक कितना शुद्ध रहता है यह जानने के लिए एक जीवाणु ‘ईकोलाई’ जो कि बहुत हानिकारक जीवाणु है उसे लेकर गंगाजल में डाला तो मात्र वह जीवाणु तीन दिन में नष्ट हो गया। इसी को और अधिक परखने के लिए उन्होंने जब 8 से 16 दिन पुराना गंगा जल लिया तो उसमें भी पह जीवाणु कुछ समय के बाद नष्ट हो गया। इसका अर्थ यह है कि कुछ तो है गंगाजल में जो आज भी अपने आप को विशेष बनाए हुए है।

उन्होंने बताया कि गंगा जल को आप तीन तरह से देख सकते हैं। एक भौतिक रूप में, एक रसायन रूप और तीसरा जैविक रूप में। इन तीनों रूपों की एक विशेषता यह है कि यह हानिकारक जीवाणुओं को पनपने से रोकता है। गंगा के पानी में ऑक्सीजन को डिजॉल्व करने की क्षमता बहुत अधिक है। आप किसी नदी के जल की तुलना में अगर देखें तो गंगाजल में यह 25 प्रतिशत अधिक है। भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त महिला कमाण्डर प्रियंका, विद्या भारती जयपुर के अध्यक्ष राममोहन सहित कुंभ जाकर आये अनेक युवाओं ने अपने संस्मरण उक्त गोष्ठी में साझा किये। इस अवसर पर पत्रकार, प्रबुद्धजन, रिसर्च स्कॉलर, डॉक्टर सहित बड़ी संख्या में अध्ययनरत विद्यार्थी उपस्थित थे। गोष्ठी का संचालन संस्थान के सहसचिव ज्ञानचंद गोयल तथा आभार प्रकट संस्थान सचिव महेन्द्र सिंहल ने किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version