Home Cultural news “मैड हाउस” – मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित एक अनूठी थिएटर प्रस्तुति

“मैड हाउस” – मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित एक अनूठी थिएटर प्रस्तुति

45 views
0
Google search engine

इंडियन वीमेन इम्पैक्ट द्वारा प्रस्तुत “मैड हाउस” एक प्रयोगात्मक थिएटर प्रस्तुति है, जो मानसिक स्वास्थ्य जैसे संवेदनशील विषय को नई दृष्टि से मंच पर लाती है। यह नाटक 10 जुलाई 2025 को शाम 7:00 बजे कृष्णायन ऑडिटोरियम, जवाहर कला केंद्र (जेकेके), जयपुर में आयोजित किया जाएगा।

इस नाटक की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह किसी पारंपरिक प्लॉट का अनुसरण नहीं करता, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य, ट्रॉमा, अकेलापन और मनोवैज्ञानिक संघर्षों को सीधे कथानक में बदल देता है।

यह प्रस्तुति इंडियन वीमेन इम्पैक्ट संस्था के बच्चों द्वारा की जा रही है, जो सीमित संसाधनों से होने के बावजूद राष्ट्रीय स्तर के मंचों जैसे कि नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा पर प्रस्तुति दे चुके हैं। अधिकांश कलाकार 16 वर्ष के आसपास के हैं और वर्तमान में 11वीं कक्षा के छात्र हैं।

प्रमुख पात्रों को आधुनिक मनोविज्ञान के नजरिये से प्रस्तुत किया गया है — जैसे ओथेलो, मेदिया, मैकबेथ, हैमलेट, अर्जुन और सिसीफस। चार एपिसोड्स में विभाजित इस नाटक में हर कहानी एक गहरी मनोवैज्ञानिक परत को उजागर करती है। नाटक के अंत में एक कोरस है जो व्यंग्यात्मक लेकिन सच्चे सवाल उठाता है — “क्या ये नायक हैं? या सिर्फ एक टूटी दुनिया में भटके हुए लोग?”

इस प्रस्तुति का निर्देशन मुदिता चौधरी ने किया है, मूवमेंट डायरेक्टर हैं कामाक्षी सक्सेना, और एसोसिएट डायरेक्टर हैं गौरव कुमार। निर्माता हैं अनास्तासिया सावचेंको। संगीत शुभम सोयल ने तैयार किया है और लाइट डिज़ाइन विजय प्रजापत द्वारा किया गया है।

मुख्य कलाकारों में सोनू भारती, मोनू भारती, ओम इमाम, दिव्य जारवाल, सुनील माली, खुशी बैरवा, जान्हवी चौहान, सोनम खटीक, कोमल महावर और मनीष बैरवा शामिल हैं।

इंडियन वीमेन इम्पैक्ट की स्थापना कोविड काल के दौरान हुई थी। यह संस्था अब तक 400 से अधिक बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ थिएटर, कंप्यूटर, भाषा, कोडिंग और उद्यमिता जैसे कौशलों से जोड़ चुकी है। यह न केवल ज्ञान देने का बल्कि आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति का भी मंच है।

प्रदर्शन विवरण
📅 तारीखें:10 जुलाई 2025
🕖 समय: शाम 7:00 बजे
📍 स्थान: कृष्णायन ऑडिटोरियम, जवाहर कला केंद्र (जेकेके), जयपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here