Home ताजा खबर भगवान बुद्ध की “पिपरहवा अस्थियां” लौटीं भारत

भगवान बुद्ध की “पिपरहवा अस्थियां” लौटीं भारत

62 views
0
Google search engine

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री शेखावत ने एयरपोर्ट पर किया रिसीव

नई दिल्ली, दिव्यराष्ट्र/*भगवान बुद्ध की “पिपरहवा अस्थियां” अपने “वास्तविक भूमि” में लौट आई हैं। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बुधवार को इन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर ससम्मान रिसीव किया। उन्होंने कहा कि यह पवित्र पुनर्प्राप्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस भावना से भरे प्रयास का परिणाम है, जिसे शब्द देते हुए वे कह चुके हैं, “भारत भगवान बुद्ध का देश है।”

शेखावत ने कहा कि ये अस्थियां वर्ष 1898 में पिहरवा उत्तर प्रदेश के पिपरहवा में मिली थीं और अंग्रेजों के शासन काल में देश से बाहर भेज दी गईं थीं। इस वर्ष एक अंतरराष्ट्रीय नीलामी में इन्हें प्रदर्शित किया गया था, तब से ही प्रधानमंत्री मोदी जी ने इन्हें भारत लाए जाने का निर्णय कर लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here