स्पेशल वॉक कर बच्चों ने दिया जयपुर को स्वच्छ बनाने का संदेश
जयपुर। दिव्यराष्ट्र/ जयपुर में रविवार को अनन्य सोच सेवा संस्थान की ओर से बच्चों के फैशन इवेंट हेरिटेज किड्स फैशन शो सीजन 2 का आयोजन किया गया। जिसमें 30 से अधिक क्यूट लिटिल किड्स मॉडल्स ने रैंप वॉक कर आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान डांसिंग, सिंगिंग सहित अन्य कई गतिविधियां भी की गईं। कार्यक्रम की शुरुआत शो की आयोजक अर्चना बैराठी, मुख्य अतिथि नामदेव फिनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर लतिका तंवर, वीवीआईपी गेस्ट जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता दिनेश गोयल, बसंत बैराठी, चाइल्ड एक्टर अर्विक बैराठी, विपिन बैराठी, अविनाश सहित अन्य अतिथि गणों ने दीप प्रज्वलित कर किया।
आयोजक अर्चना बैराठी ने बताया कि इस फैशन शो में 2 से 15 साल के बच्चे पार्टिसिपेट किया। फैशन शो के जरिए ऐसे बच्चों को मौका दिया गया, जिनके पैरेंट्स अपने बच्चों को इस क्षेत्र में आगे बढ़ाना चाहते है। वहीं, बच्चों ने एक स्पेशल वॉक के माध्यम से पृथ्वी एवं पर्यावरण को बचाने और जयपुर को स्वच्छ बनाए रखने का भी संदेश बड़े ही खूबसूरती से दिया। साथ ही बच्चों ने अपनी मां के साथ जोड़ी बनाकर वॉक की, जिसके द्वारा उन्होंने देश की संस्कृति और सभ्यता को दर्शाया। इसके अलावा स्वच्छ जयपुर सुंदर जयपुर जैसे स्लोगन के साथ सभी दर्शकों को सफाई के प्रति जागरूक किया।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में चाइल्ड एक्टर अर्विक बैराठी बतौर ब्रांड एंबेसडर मौजूद रहे। सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में बॉलीवुड कास्टिंग डायरेक्टर समीर पहाड़िया और वीआईपी गेस्ट के तौर पर फैशन आइकन और ब्यूटी पेजेंट एलीट मिस राजस्थान के फाउंडर गौरव गौड़ मौजूद रहे।