Home एजुकेशन लियो1 ने भारत का पहला फी रीइंबर्समेंट कार्ड लांच किया

लियो1 ने भारत का पहला फी रीइंबर्समेंट कार्ड लांच किया

0

दिव्यराष्ट्र, उदयपुर: रोहित शर्मा समर्थित एडु-फिनटेक कंपनी लियो1 ने गीतांजलि यूनिवर्सिटी, उदयपुर के साथ साझेदारी करते हुए भारत का पहला फीस रीइंबर्समेंट कार्ड लॉन्च किया, और राजस्थान में अपनी उपस्थिति को और अधिक मजबूत किया है। यह कार्ड छात्रों को समय पर फीस और अन्य ज़रूरी भुगतान करने पर रिवार्ड और कैशबैक प्रदान करता है।

फी रीइंबर्समेंट कार्ड एक सुरक्षित, नंबर-रहित प्रीपेड कार्ड है, जो छात्रों की वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखता है। यह कार्ड मोबाइल ऐप से कनेक्टेड है, जिससे ट्यूशन फीस का आसानी से भुगतान, दैनिक लेनदेन में लियो1 कॉइन्स और कैशबैक जैसे कई लाभ मिलते हैं। छात्र और अभिभावक इन कॉइन्स को ज़ोमैटो, मिंत्रा, उबर और अन्य 175 से अधिक मर्चेंट पार्टनर के साथ रिडीम कर सकते हैं, जिससे फीस भुगतान बचत का और लाभ का अवसर बन जाता है।

लियो1 के प्रबंध निदेशक और संस्थापक, श्री रोहित गजभिये ने कहा, “शिक्षा के क्षेत्र में फीस प्रबंधन एक महत्वपूर्ण चुनौती बनी हुई है, जिससे छात्रों और संस्थानों दोनों को वित्तीय बोझ उठाना पड़ता है। लियो1 इस समस्या का समाधान भारत के पहले फी रीइंबर्समेंट कार्ड के माध्यम से कर रहा है। इस इनोवेटिव समाधान के जरिए प्रत्येक भुगतान पर छात्रों को रिडीमेबल ‘कॉइन्स’ मिलते हैं, जिन्हें छूट और वाउचर्स के रूप में बदला जा सकता है, जिससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को अधिक सुलभ और किफायती बनाया जा सके।”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version