Home बिजनेस एक्सलरेटर प्रोग्राम टेकएक्सपेडाइट का दूसरा चरण लॉन्च किया

एक्सलरेटर प्रोग्राम टेकएक्सपेडाइट का दूसरा चरण लॉन्च किया

0

दिव्यराष्ट्र, बेंगलुरु: भारत की सबसे ज्यादा यूजर-सेंट्रिकसाइंटिफिक और इनोवेटिव ऑनलाइन गेमिंग कंपनी गेम्स 24x7 ने आज अपने एक्सलरेटर प्रोग्राम टेकएक्सपेडाइट के दूसरे चरण की लॉन्चिंग का एलान किया। इसका उद्देश्य भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम में इनोवेशन को गति देना है। क्लाउड पार्टनर के रूप में एडब्ल्यूएस के साथ इस 60 दिवसीय एक्सलरेटर प्रोग्राम को इस तरह से डिजाइन किया गया हैजिससे प्रोडक्ट डेवलपमेंटसर्विस एवं रिसर्च के माध्यम से स्टार्टअप्स तीन प्रमुख क्षेत्रों गेमिंगआर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) और प्रभाव आधारित इनक्लूसिव टेक्नोलॉजी के मामले में सशक्त हो सकें।

इस प्रोग्राम के बारे में कर्नाटक सरकार के माननीय सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी)बायो-टेक्नोलॉजी (बीटी)और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री प्रियांक खड़गे ने कहा, ‘टेकएक्सपेडाइट जैसी पहल एक उत्प्रेरक की तरह काम करती हैंजो इनोवेशन को गति देने में महत्वपूर्ण हैं। इनसे नए स्टार्टअप्स को वैश्विक स्तरपर अग्रणी बनने में मदद मिलती है। अनूठे विजन और निजी क्षेत्र के साथ साझेदारी ने कर्नाटक को टेक्नोलॉजी एवं स्टार्टअप इकोसिस्टम के मामले में भारत का अग्रणी राज्य बनने में भूमिका निभाई है। अगर हम भविष्य की दिशा में देखें तो कर्नाटक डिजिटल विभाजन को दूर करने और आर्थिक विकास एवं सामाजिक कल्याण में योगदान देने वाली टेक्नोलॉजी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

गेम्स 24×7 के सह-सीईओ एवं सह-संस्थापक भविन पांड्या ने कहा, ‘हमारे एक्सलरेटर प्रोग्राम का दूसरा संस्करण हमारे इस विश्वास को मजबूती देता है कि डाटा साइंसआर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग में निवेश से उल्लेखनीय प्रगति हो सकती है और हमें गर्व है कि भारत के टेक्नोलॉजी स्टार्टअप इकोसिस्टम में इस संभावना को आगे बढ़ाने में हम भूमिका निभा रहे है। करीब दो दशक के अपने अनुभव के साथ हम अपनी मेंटरशिप ट्रेनिंग और पूंजी तक पहुंच के माध्यम से नई पीढ़ी का समर्थन करने में सक्षम हैं। नई पीढ़ी के उद्यमी बहादुरी और उत्साह के साथ उत्कृष्ट उत्पाद एवं सेवाओं के लिए इनोवेट करने को तैयार हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version