Home बिजनेस कोटक सिक्योरिटीज ने लर्निंग प्लेटफॉर्म ‘कोटक स्टॉकशाला’ शुरू की

कोटक सिक्योरिटीज ने लर्निंग प्लेटफॉर्म ‘कोटक स्टॉकशाला’ शुरू की

0

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: भारत की प्रमुख ब्रोकरेज कंपनियों में शामिल कोटक सिक्योरिटीज ने कोटक स्टॉकशाला लॉन्च किया है। यह एक फ्री बहुभाषी (मल्टीलिंगुअल) लर्निंग प्लेटफॉर्म है, जो देशभर के निवेशकों और ट्रेडर्स को कैपिटल मार्केट के बारे में शिक्षित करता है। यह प्लेटफॉर्म कोटक नियो ऐप पर भी उपलब्ध है और दो तरीकों से लर्निंग की सुविधा देता है:

वीडियो-आधारित कोर्स: इसमें तीन कोर्स हैं, जिनमें छोटे-छोटे वीडियो चैप्टर दिए गए हैं। इनमें शेयर बाजार की शुरुआती और एडवांस्ड, दोनों तरह की बातें सिखाई जाएंगी। ये वीडियो अभी हिंग्लिश (हिंदी और अंग्रेजी का मिलाजुला रूप) में हैं और जल्द ही अंग्रेजी में भी लॉन्च किए जाएंगे।

टेक्स्ट-आधारित कोर्स: इसमें 5 विस्तृत कोर्स हैं, जो 200 से अधिक सरल और समझने में आसान चैप्टर में विभाजित हैं। ये कोर्स इंग्लिश और हिंदी में उपलब्ध हैं। जल्द ही अन्य क्षेत्रीय भाषाएं भी जोड़ी जाएंगी।

कोटक स्टॉकशाला के लॉन्च पर कोटक सिक्योरिटीज के एमडी और सीईओ श्रीपाल शाह ने कहा कि कोटक सिक्योरिटीज में, हमारा मानना है कि अगर आप आर्थिक रूप से मजबूत होना चाहते हैं, तो उसकी शुरुआत जानकारी से होती है। कोटक स्टॉकशाला, हमारा नया लर्निंग प्लेटफॉर्म है जो फ्री, व्यापक वीडियो और टेक्स्ट आधारित सामग्री प्रदान करता है। जिसके जरिए हम हर भारतीय के लिए निवेश शिक्षा को सुलभ बना रहे हैं, चाहे उनका बैकग्राउंड या अनुभव कैसा भी हो। हमारा लक्ष्य मुश्किल बातों को आसान और दिलचस्प चैप्टर में बदलकर आत्मविश्वास से भरे निवेशकों को तैयार करना है, जो उन चैप्टर को आसानी से समझ सकें और उपयोग भी कर सके।

कोटक स्टॉकशाला का उद्देश्य कैपिटल मार्केट की जानकारी को सभी के लिए सुलभ बनाना है, जिससे हर निवेशक और ट्रेडर अपनी जानकारी को गहरा कर सके और अपनी निवेश यात्रा को बेहतर बना सके। कंपनी का लक्ष्य साल के अंत तक इस प्लेटफॉर्म में 10 कोर्स जोड़ने का है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version