Home बिजनेस कोटक म्युचुअल फंड ने ‘कोटक एक्टिव मोमेंटम फंड’ लॉन्च करने की घोषणा...

कोटक म्युचुअल फंड ने ‘कोटक एक्टिव मोमेंटम फंड’ लॉन्च करने की घोषणा की

0

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (“केएमएएमसी” / “कोटक म्युचुअल फंड”) ने आज ‘कोटक एक्टिव मोमेंटम फंड’ लॉन्च करने की घोषणा की। यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है जो मोमेंटम थीम पर आधारित है। यह फंड कंपनी के इन-हाउस विकसित मॉडल के आधार पर उन शेयरों की पहचान करता है जिनमें अर्निंग्स मोमेंटम हो, यानी जिनकी आय में वृद्धि हो रही हो। यह स्कीम 29 जुलाई 2025 से 12 अगस्त 2025 तक सार्वजनिक निवेश के लिए खुली रहेगी। एनएफओ पीरियड में निवेशक इस फंड में न्यूनतम राशि के तौर पर 5,000 रुपए और उससे अधिक का निवेश कर सकते हैं। इसी तरह एसआईपी के लिए 500 रुपए की किस्त के साथ (500 रुपए की कम से कम 10 किस्तें आवश्यक) निवेश कर सकते हैं।

कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश शाह ने कहा, “बाज़ार हमेशा अर्निंग्स के अधीन होते हैं। इतिहास गवाह है कि तेजी और मंदी दोनों दौरों में अर्निंग्स ने कीमतों से बेहतर प्रदर्शन किया है। यही हमारे फंड की नींव है। कोटक म्युचुअल फंड में हमने एक ऐसा मॉडल तैयार किया है जो केवल कीमतों के रुझान से आगे की सोच रखता है।”

कोटक एक्टिव मोमेंटम फंड के फंड मैनेजर रोहित टंडन ने कहा, “हमने निवेश रणनीति को डेटा साइंस के साथ मिलाकर एक ऐसा फंड बनाया है जो अर्निंग्स से प्रेरित मोमेंटम को पकड़ सके। कोटक एक्टिव मोमेंटम फंड इस विश्वास पर आधारित है: जब अर्निंग्स बढ़ती हैं और एनालिस्ट उसे अपग्रेड करते हैं, तो कीमतें अंततः उसी दिशा में चलती हैं। हमारा मॉडल अनुशासन और डेटा की मदद से इस प्रक्रिया को पकड़ता है। यह केवल एक ट्रेंड-आधारित फंड नहीं, बल्कि अर्निंग्स-प्रेरित अवसर है।”

मोमेंटम निवेश का सामान्यत: अर्थ है उन शेयरों में निवेश करना जिनकी कीमतों में तेजी हो, उम्मीद के साथ कि यह ट्रेंड जारी रहेगा। हालांकि, यह सिर्फ कीमतों तक सीमित नहीं होता। अर्निंग्स मोमेंटम उन शेयरों पर ध्यान केंद्रित करता है जिनमें आय में सुधार हो रहा हो और जिनके बारे में विश्लेषकों की राय सकारात्मक हो। कोटक एक्टिव मोमेंटम फंड ऐसे कंपनियों को लक्ष्य बनाता है जिनकी प्रति शेयर आय (ईपीएस) बढ़ रही हो, चाहे वो विश्लेषकों की ओर से मिला अपग्रेड से हो या अप्रत्याशित रूप से अच्छे तिमाही परिणामों से। यह फंड कोटक म्युचुअल फंड द्वारा विकसित विशेष मॉडल पर आधारित है, जो अर्निंग्स व बिक्री में वृद्धि और एनालिस्ट्स की रेटिंग्स के आधार पर मोमेंटम को मापता है।

इस फंड का पोर्टफोलियो मार्केट कैप के आधार पर टॉप 250 शेयरों में से चुना गया है। कठोर मानकों के माध्यम से कमजोर शेयरों को बाहर किया जाता है। इसका परिणाम 40–50 उच्च गुणवत्ता वाले शेयरों की एक डायवर्सिफाइड बास्केट के रूप में सामने आता है, जिसे नियमित रूप से अपडेट और पुनः संतुलित किया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version