Home समाज समर कार्निवल में आयोजित किया गया कवि सम्मेलन

समर कार्निवल में आयोजित किया गया कवि सम्मेलन

0

दिल्ली, दिव्यराष्ट्र। पश्चिम विहार दिल्ली में राजेश्वरी फ़िल्म प्रोडक्शन आनन्द उत्सव समर कार्निवल की ओर से भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। मनोज अग्रवाल ,राजेश्वरी एवं धर्मेंद्र सिंह ने समर कार्निवल आनन्द उत्सव के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन का आयोजन किया। कवि सम्मेलन में विभिन्न राज्यों से आए कवियों ने समाँ बांधा।अपनी प्रस्तुतियों द्वारा लोगों का मन मोह लिया।कवियों का काव्य पाठ इतना मोहक था कि श्रोता स्थान पर बने रहे।कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि पुलिस अधिकारी मनोज कुमार रहे अध्यक्षता सुप्रसिद्ध कवि वरिष्ठ साहित्यकार योगेश समदर्शी ने की।

कवि सम्मेलन का लाइव प्रसारण राजेश्वरी प्रोडक्शन एवं मनोज अग्रवाल द्वारा किया गया ।वरिष्ठ साहित्यकार योगेश समदर्शी ने सरस्वती वन्दना करके काव्य पाठ प्रारम्भ किया। डा.नाथू लाल लोटवाड़ा ने “ऐसी जमीं तलाशी जाए” कवयित्री सीमा रंगा ने गर्मी एवं नारी के ऊपर दोहों से समां बांधा,जय सिंह जीत ने बेटियों, युवाओं पर मुक्तक से मंत्रमुग्ध किया योगेश समदर्शी ने घनाक्षरी छन्द द्वारा व्यंग्य व चुटकुलों से सबको हंसने पर मजबुर कर दिया, रजनीश त्यागी ने ग़ज़ल से सबका दिल जीत लिया,रमेश गंगेल ने कवि की महत्ता व बुजुर्गों का सम्मान कैसे हो बताया,राजवीर खोरडा ने प्रेम पढ़कर मंच की शोभा बढ़ाई, पवन शून्य ने हरियाणवी कविता सुनाकर सबका मन मोह लिया । मनोज अग्रवाल ने सभी कवियों का सम्मानित किया। मंच का संचालन मुकेश शर्मा द्वारा किया गया। मुकेश ने संचालन के समय सुनाएं चुटकुलों से मंच की शोभा बढ़ाई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version