Home एंटरटेनमेंट जियोहॉटस्टार नई फिल्म ‘दिल, दोस्ती और डॉग्स’ लेकर आ रहा

जियोहॉटस्टार नई फिल्म ‘दिल, दोस्ती और डॉग्स’ लेकर आ रहा

0
दिव्यराष्ट्र, मुंबई: फरवरी महीने का समापन एक दिल को छू लेने वाली और आनंद से भरी कहानी के साथ होने वाला है, क्योंकि जियोहॉटस्टार अपनी नई फिल्म ‘दिल, दोस्ती और डॉग्स’ लेकर आ रहा है। यह पहली हिंदी फिल्म है जो यह दिखाती है कि कुत्ते हमारी ज़िंदगी में कितना गहरा और सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। गोवा की खूबसूरत वादियों के बीच बुनी गई यह कहानी इंसानों और उनके चार पैरों वाले सबसे खास दोस्तों के बीच के अनोखे रिश्ते को दिखाती है। यह फिल्म भावनाओं, रिश्तों और मानसिक सेहत पर कुत्तों के प्रभाव को उजागर करती है।

असल मायने में ‘दिल, दोस्ती और डॉग्स’ उन खुशियों, प्यार और अपनापन की एक खूबसूरत श्रद्धांजलि है, जो कुत्ते हमें देते हैं। इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक विरल शाह ने किया है, जबकि इसे ज्योति देशपांडे, मासुमेह मखीजा और विरल शाह ने मिलकर जियो स्टूडियोज और द क्रिएटिव ट्राइब के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 28 फरवरी 2025 से जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

इस फिल्म में कई बेहतरीन कलाकार शामिल हैं, जिनमें नीना गुप्ता, मासुमेह मखीजा, शरद केलकर, कुणाल रॉय कपूर, कीर्ति केलकर, टीनू आनंद, इहान भट्ट और त्रिधा चौधरी का नाम शामिल है। सभी कलाकारों ने दमदार अभिनय किया है और कहानी को जीवंत बना दिया है।

दिल दोस्‍ती और डॉग्‍स में बेथनी लॉरेन्‍स की भूमिका निभाने के बारे में नीना गुप्‍ता ने कहा, “इस किरदार को निभाना मेरे लिए बहुत ही भावुक करने वाला अनुभव था। यह एक ऐसी महिला की कहानी है, जिसने अपने सपनों को दबा दिया था और दुनिया से खुद को दूर कर लिया था, लेकिन एक अनपेक्षित साथी के जरिए उसे यह एहसास होता है कि जिंदगी में अभी बहुत कुछ बाकी है। यह खुद को फिर से तलाशने की एक खूबसूरत यात्रा है और मैं इससे बहुत गहराई से जुड़ सकी।

“विरल शाह के साथ काम करना बहुत अच्छा अनुभव रहा, क्योंकि उनका विज़न बहुत साफ था, लेकिन उन्होंने हमें अपने किरदार को खुद के तरीके से निभाने की पूरी आज़ादी दी। पूरी टीम ने सेट पर इतनी गर्मजोशी भरी थी कि यह एक परिवार जैसा महसूस हुआ। मेरे सह-कलाकारों के साथ स्क्रीन साझा करना बहुत खास था, क्योंकि हर किसी ने फिल्म में अपना अनोखा योगदान दिया। मुझे बेसब्री से इंतजार है कि दर्शक इस दिल को छू लेने वाली कहानी को देखें। जियोहॉटस्टार पर ‘दिल, दोस्ती और डॉग्स’ के प्रीमियर को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूँ!”

संजय का किरदार निभा रहे शरद केलकर ने कहा, “कीर्ति के साथ स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए खास था, लेकिन मेरी ऑन-स्क्रीन बेटी के साथ मेरा रिश्ता सबसे ज्यादा खास रहा। इसने मुझे मेरी असली बेटी के साथ मेरे रिश्ते को और गहराई से समझने का मौका दिया और हमारे रिश्ते को और भी मजबूत बना दिया।”फिल्म की शूटिंग के दौरान कुत्तों के साथ काम करना भी एक खूबसूरत अनुभव था। यह देखकर दिल खुश हो गया कि वे कितनी आसानी से हमारी ज़िंदगी में खुशियाँ भर देते हैं। विरल शाह खुद भी एक डॉग लवर हैं, इसलिए उन्होंने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि हमारे साथ-साथ कुत्तों को भी सेट पर उतना ही प्यार और सम्मान मिले।

“मुझे उम्मीद है कि हमारी फिल्म आपको हंसाएगी, रुलाएगी और सबसे ज़रूरी, आपको यह एहसास कराएगी कि प्यार हर रूप में मौजूद होता है—चाहे वो इंसान से मिले या फिर हमारे प्यारे पालतू दोस्तों से। ‘दिल, दोस्ती और डॉग्स’ अब जियोहॉटस्टार पर आ रही है और मैं बहुत खुश हूँ कि यह फिल्म इतने बड़े दर्शकों तक पहुंचेगी और सभी के दिलों में जगह बनाएगी।”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version