
मुंबई, दिव्यराष्ट्र*: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की सहायक कंपनी जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने ‘सेविंग्स प्रो’ लॉन्च किया है। यह सेवा ग्राहकों की बचत या अतिरिक्त धनराशि को स्वचालित रूप से ओवरनाइट म्यूचुअल फंड्स के ‘ग्रोथ प्लान’ में निवेश करेगी, जिससे निष्क्रिय धन पर अधिक रिटर्न मिल सकेगा। यह पूरी प्रक्रिया डिजिटल होगी और जियोफाइनेंस ऐप से केवल कुछ क्लिक में उपलब्ध रहेगी।
खाताधारक ₹5,000 की न्यूनतम सीमा तय कर सकते हैं। इस सीमा से अधिक धनराशि स्वतः निवेश हो जाएगी। ग्राहक प्रतिदिन ₹1.5 लाख तक निवेश कर सकेंगे। रिडेम्पशन सेबी दिशानिर्देशों के अनुसार होगा और 90% तक निवेश तुरंत निकाला जा सकेगा, अधिकतम ₹50,000 तत्काल और शेष राशि 1-2 कार्य दिवसों में उपलब्ध होगी।
इस सुविधा में कोई एंट्री/एग्जिट लोड, छिपा शुल्क या लॉक-इन अवधि नहीं होगी। ग्राहक सीमा बदल सकेंगे, म्यूचुअल फंड चुन सकेंगे और पारदर्शिता के साथ रिटर्न ट्रैक कर सकेंगे।
जियो पेमेंट्स बैंक के एमडी और सीईओ विनोद ईश्वरन ने कहा, “कम ब्याज दरों के माहौल में वित्तीय रूप से जागरूक ग्राहक बेहतर विकल्प खोज रहे हैं। सेविंग्स प्रो उन्हें निष्क्रिय बैलेंस को कमाई के अवसर में बदलने का मौका देगा।” कंपनी ने कहा कि यह उत्पाद नए और अनुभवी दोनों निवेशकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।