Home Mobile Industry जियो ने पेश किया ‘जियोटेल ओएस’: भारत का नया स्मार्ट टीवी ऑपरेटिंग...

जियो ने पेश किया ‘जियोटेल ओएस’: भारत का नया स्मार्ट टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम

0

तेज़ परफॉर्मेंस और स्मार्ट कंटेंट का अनुभव देगा ‘जियोटेल ओएस’

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/: जियो ने भारत के स्मार्ट टीवी उपभोक्ताओं के लिए ‘जियोटेल ओएस’ पेश किया है। यह नया ऑपरेटिंग सिस्टम तेज, स्मार्ट और उपयोग में आसान है, जिसे भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है।

भारत में लगभग 3.5 करोड़ कनेक्टेड टीवी घर हैं, लेकिन कई उपभोक्ताओं को सीमित कस्टमाइज़ेशन, उच्च गुणवत्ता वाले क्षेत्रीय कंटेंट की कमी और सुचारू अनुभव की समस्या का सामना करना पड़ता है। जियोटेल ओएस इन सभी चुनौतियों का समाधान लेकर आया है।

इस ओएस में एआई-आधारित सिफारिशें मिलेंगी, जिससे उपभोक्ता अपनी पसंद का कंटेंट जल्दी और आसानी से ढूंढ सकेंगे। उपभोक्ता टीवी चैनल्स, क्लाउड गेम्स और ओटीटी एप्स का आनंद एक ही जगह पर ले सकेंगे। साथ ही, इसे समय-समय पर नए अपडेट्स मिलते रहेंगे, जिससे यह हमेशा नए एप्स और टेक्नोलॉजी के साथ अपग्रेड रहेगा।

21 फरवरी 2025 से यह ओएस थॉमसन, कोडक, बीपीएल और जेवीसी ब्रांड के स्मार्ट टीवी में उपलब्ध होगा। आने वाले समय में और भी ब्रांड इससे जुड़ेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version