Home Mobile Industry राजस्थान में जियो का दबदबा बरकरार, अप्रैल माह में 1.43 लाख ग्राहक...

राजस्थान में जियो का दबदबा बरकरार, अप्रैल माह में 1.43 लाख ग्राहक जोड़े: ट्राई रिपोर्ट

208 views
0
Google search engine

कुल 2.65 करोड़ ग्राहकों के साथ जियो राजस्थान में नंबर एक स्थान पर

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/: रिलायंस जियो ने राजस्थान में एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन किया है। जियो ने राजस्थान में 30 अप्रैल, 2025 तक 2.65 करोड़ ग्राहकों का आधार हासिल किया है। इस बड़े ग्राहक आधार के साथ जियो राजस्थान में नंबर एक टेलीकॉम ऑपरेटर के स्थान पर बरकरार है।

ट्राई की नवीनतम रिपोर्ट अनुसार, अप्रैल में जहां जियो ने 1.43 लाख नए ग्राहक जोड़े, वहीं अन्य प्रमुख ऑपरेटरों को नुकसान झेलना पड़ा। भारती एयरटेल ने 36,804, वोडाफोन आइडिया ने 50,461 और बीएसएनएल ने 8,234 ग्राहकों को खो दिया। राजस्थान में कुल वायरलेस उपभोक्ता आधार 30 अप्रैल 2025 तक बढ़कर 6.46 करोड़ हो गया है, जिसमें इस माह कुल 48,142 की वृद्धि दर्ज की गई।

जियो 2.65 करोड़ ग्राहकों के साथ शीर्ष पर है, इसके बाद भारती एयरटेल के 2.33 करोड़, वोडाफोन आइडिया के 91.22 लाख और बीएसएनएल के 56.26 लाख ग्राहक हैं।

5जी फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (एफडब्लूए) या एयर फाइबर सेगमेंट में भी जियो का वर्चस्व कायम है। अप्रैल 2025 में जियो ने इस श्रेणी में 42,104 नए ग्राहक जोड़े, जबकि एयरटेल केवल 9,364 ग्राहकों को जोड़ सका। जियो की एयर फाइबर सेवा का कुल ग्राहक आधार 3.42 लाख पहुंच गया है, जबकि एयरटेल के कुल 83,107 ग्राहक है। राजस्थान में कुल 5जी एफडब्लूए ग्राहक संख्या 4.25 लाख रही, जिसमें जियो की हिस्सेदारी 80 प्रतिशत से अधिक रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here