Home बिजनेस जीरा मण्डी व्यापार संघ बाड़मेर का हुआ गठन

जीरा मण्डी व्यापार संघ बाड़मेर का हुआ गठन

0

बोथरा अध्यक्ष, वडेरा व चमन उपाध्यक्ष, संखलेचा सचिव व बोहरा कोषाध्यक्ष बने

बाड़मेर , दिव्यराष्ट्र। स्थानीय कृषि उपज मण्डी समिति में स्थित वशिष्ठ जीरा मण्डी के व्यापारियों द्वारा रविवार को सर्वसम्मति से जीरा मण्डी व्यापार संघ बाड़मेर का गठन किया गया। जिसमें संरक्षक मण्डल सम्पतराज बोथरा, पुरुषोतम बोकडिया, गौतम सेठिया, बाबूलाल मालू, पारसमल भंसाली, अध्यक्ष गौतमकुमार बोथरा, उपाध्यक्ष सम्पतराज वडेरा, उपाध्यक्ष गौतम संखलेचा “चमन“, सचिव कन्हैयालाल संखलेचा अरटी, सहसचिव राकेश सेठिया, कोषाध्यक्ष पवनकुमार बोहरा, सहकोषाध्यक्ष गौतम संखलेचा (एमटीसी), कार्यकारणी सदस्य पारसमल धारीवाल, जेठमल बोथरा, पवनकुमार धारीवाल, पवनकुमार सिंघवी, सम्पतराज मालू व सलाहकार चम्पालाल गोलेच्छा को मनोनित किया गया।

इस अवसर पर जीरा मण्डी के सभी व्यापारियों ने जीरा मंडी के सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया। इस अवसर पर अध्यक्ष गौतम बोथरा ने जीरा मण्डी व्यापार तुरन्त नई मंडी में शुरू करने की बात कि इसके लिए आ रही समस्या का सभी मिलकर समाधान की बात की। सभी आगन्तु व्यापारियों का सचिव कन्हैयालाल अरटी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर धोरीमना, बाड़मेर, गुड़ामालानी के कई व्यापारी मौजूद रहे ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version