गुलाबी नगरी में सजेगा जड़ाऊ गहनों का संसार
जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ 4 से 6 जुलाई तक सीतापुरा में स्थित नोवेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में जस- 2025 दा प्रीमियम बी 2बी शो में जयपुर के रंगीन रत्नों एवं जड़ाऊ गहनों का भव्य संसार सजेगा। जस शो देश के सबसे बड़े बी 2बी (बिजनेस टू बिजनेस) शो में से एक है। यह ग्लोबल ज्वैलरी ट्रेड में जस-2025 अतर्राष्ट्रीय स्तर का शीर्ष प्लैटफॉर्म है, जहां जयपुर के ज्वैलर्स और रून व्यवसायी अपनी ज्वैलरी के साथ प्रेशियस एंड सेमी-प्रोसेस्ड कलर स्टोन का प्रदर्शन करने वाले है। 2007 से ज्वैलर्स असोसिएशन शो जस का सफर अनवरत रूप से आगे बढ़ रहा है। हमारे एग्जीबिटर्स और पन इण्डिया से आने वाले ट्रेड बायर्स की डिमांड पर इसे 2021 से बी 2बी का स्वरूप दिया गया। वह प्रयोग सफल भी रहा और हमारे एग्जीबिटर्स को अपने ट्रेड बायर्स के साथ नेटवर्किंग के लिए बेहतर माहौल और ज्यादा समय मिल पाया। इसके बाद लगातार बी 2बी फॉर्मेट पर यह सफल सातवां एडीशन है। इस वर्ष जस शो को एमएसएमई में रजिस्टर्ड क्रिया गया है।
उद्घाटन 4 जुलाई को सुबह 10 बजे सीके वेंकटरमण, एमडी ऑफ टाइटन कंपनी (तनिष्क) जो कि देश का सबसे बडा रिटेल आउटलेट Chain है एवं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी (इनौगुरल गेस्ट) के कर कमलों द्वारा किया जायेगा। इसमें उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा, सहकारिता मंत्री गौतम दक, जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत, सांसद मंजू शर्मा, सांसद दामोदर दास अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड, श गजेन्द्र सिंह शेखावत केंद्रीय पर्यटन मंत्री, डा. सतीश पूनिया प्रभारी हरियाणा भाजपा . मुख्य सचिव श सुधाश पंत, अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोडा अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक गुप्ता, पी एचडी सेक्रेटरी प्रवीण गुप्ता भी शो की शोभा बढ़ाएंगे।
यह शो अपनी भव्यता का नया कीर्तिमान रचने वाला है। इसमें इस बार 310 बूथों पर रंगीन रत्न और खूबसूरत रत्न आभूषणों का नायाब डिस्प्ले होगा। इसमें 185 बूथ जेमस्टोन और 125 बूथ ज्वेलरी के होंगे। जस-2025 में जयपुर के सभी प्रतिष्ठित ज्वैलर और रत्न व्यवसायी अपने बूथ लगा रहे हैं साथ ही दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, सूरत, बीकानेर, कोटा, मेरठ जैसे शहरों से भी 24 से ज्यादा एग्जीबिटर्स भी इसमें भाग ले रहे हैं। शो में भाग लेने के लिए देश भर के 1200 से ज्यादा ट्रेड बायर्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके अलावा 600 से ज्यादा होस्टेड बायर भी हैं। जिनके शो विजिट के दौरान होटल में ठहरने की व्यवस्था ज्वैलर्स असोसिएशन की ओर से की जाती है। भारत-थाई चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधि मण्डल भी शो विजिट करेगें। इसके अलावा दुबई से भी ज्वैलर्स जस शो में विजिट कर रहे है।
जस-2025 जयपुर की ज्वैलरी और रत्न उद्योग के लिए खास रहने वाला है। पूरी दुनिया में जयपुर पॉलिश्ड और प्रोसेस्ड जेमस्टोन के लिये रत्न नगरी के तौर पर जाना जाता है, उन सभी रत्नों का जस 2025, में अनूठा प्रदर्शन होगा। इसमें एमरेल्ड इस बार भी खास रहने वाला है क्योंकि आज भी पूरी दुनिया मे जयपुर एकमात्र शहर हे जहां 95 प्रतिशत एमरेल्ड की प्रोसेसिंग मैन्युफैक्चरिंग होती है। एमरेल्ड के साथ दुनियाभर से समुद्र की गहराई, पहाड़ों और जंगलों की खदानों से संजोए गए सौ से ज्यादा बेशकीमती रत्नों को जयपुर के हुनरमंद कारीगरों के हाथों से तराश कर इस शो में प्रदर्शित किया जाएगा।
जस-2025 में इस बार जयपुर की कुंदन मीना पोलकी की जड़ाऊ ज्वेलरी का भव्य प्रदर्शन होगा। कुंदन मीना पोलकी के जड़ाऊ आभूषण जयपुर की पहचान हैं और विश्व भर में करोड़ों लोग जयपुर की कुंदन मीना पोलकी आभूषणों के दीवाने हैं। इस बार जयपुर के ज्वैलर्स ने जस-2025 के लिए कुंदन- मीना-पोलकी जड़ाऊ एंव ओपन सैटिंग ज्वेलरी के लिए मॉडर्न डिजाइन और लेटेस्ट पैटर्न तैयार किए हैं, जिनका इस शो में प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा डायमंड और जैम स्टोन ज्वैलरी के सबसे शानदार डिजाइन इस शो में डिसप्ले किए जाएंगे जो कि देश- विदेश के ट्रेड बायर्स को आकर्षित करेंगे।
जस-2025 इस बार अपने एग्जीबिटर्स के साथ ट्रेड बायर्स के समक्ष जयपुर की ऐतिहासिक मेहमान नवाजी की नई मिसाल पेश करेगा। हमारे सम्मानित ट्रेड बायर एग्जीबिशन परिसर में बूथ पर शानदार ट्रेडिंग और नेटवर्किंग एक्सपीरियंस कर सकेंगे। इसके साथ यहां जस रॉयल लाउंज भी बनाया जाएगा। जिसमें ट्रेड बायर्स की लग्जरी और कम्फर्ट का विशेष ध्यान रखा गया है। शो के दौरान 4 से 6 जुलाई को लंच में राजस्थानी व्यंजनों के साथ पंजाबी और कॉन्टिनेंटल फूड के खास इंतजाम किए गए हैं, ताकि पन इंडिया से आने वाले बॉयर जयपुर के स्वाद और मेहमान नवाजी का हमेशा याद रखें।
जस-2025- में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। पूरा शो परिसर 24X7 श्री लेयर सुरक्षा घेरे में रहेगा। पूरे एग्जीबिशन सेंटर पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। इसके अलावा पुलिस प्रशासन का जाब्ता शो की सुरक्षा में तैनात रहेगा। इसके अलावा बाउंसर और गार्ड प्रत्येक दिन 24 घंटे यहां अपनी सेवाएं देंगे।
रत्न आभूषणों का व्यापार गुलाबी नगर की शान है जो कि दुनियाभर में इसकी पहचान बनाये हुये है। इस व्यवसाय को संगठित करने का प्रयास 98 वर्ष पूर्व ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर के माध्यम से किया गया। वर्तमान में ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर देश के चुनिंदा शीर्ष संगठनों में शामिल है। ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर को विश्व पटल पर अपना नाम अंकित कराने में जिन विभूतियों का योगदान रहा है, उनमें से कुछ नाम जैसे विमल चंद सुराणा, नवरत्न कोठारी, सुनील अग्रवाल, विजय चंद लोढ़ा, दुलीचंद टांक, स्वरूपचंद चोरडिया, सरदारमल उमरावमल ढड्डा, श्रीचंद गोलेछा, रामदास सौंखिया, प्रेम नारायण गुप्ता, बंजीलाल ठोलिया, लक्ष्मी कुमार कासलीवाल, पद्मश्री खेल शंकर दुर्लभजी, सिरहमल नवलखा, ज्ञानचंद खिंदुका, ज्ञानचंद कोठारी, सागरमल डागा, जमनादास अजमेरा एंव बद्री मोदी जैसे कई और भी प्रतिष्ठित नाम शामिल हैं।
जस-2025-ज्वेलरी एमिनेंस अवॉर्ड के मुख्यमंत्री भजन लाल भार्मा मुख्य अतिथि होगें।
इस वर्ष अन्य वर्ष की तरह जस शो के दौरान ज्वेलरी एमिनेंस अवॉर्ड कंपीटिशन रखा गया है। इसमें 19 कैटेगरी रखी गई है। इसमे इस जेमस्टोन की कैटेगरी भी रखी गई है।
ज्वैलर्स असोसिएशन, जयपुर द्वारा आयोजित जस-2025 (4 से 6 जुलाई, 2025) दी प्रीमियम B2B शौ के दौरान आयोजित ज्वैलरी एमिनेन्स अवार्ड (जिया) के 17 वें संस्करण के फाइनल जूरी राउंड का आयोजन दिनांक 13 जून, 2025 को होटल रॉस आमेर जयपुर मे सम्पन्न हो चुका है।
इस वर्ष (जिया) के 17 वें संस्करण में देश भर से अभूतपूर्व 605 प्रविष्टियां प्राप्त हुई, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में करीब 68% की बढ़ोतरी है। इसमें 505 प्रविष्टियां ज्वैलर्स से और 100 से अधिक एंट्रीज प्रोफेशनल केटेगरी में प्राप्त हुई है। यह Entries देश के हर कोने से जैसे कि दिल्ली, केरल, असम, कोलकत्ता, बैगलोर, मुम्बई कानपुर, गुहाटी, अहमदाबाद, सूरत, चंडीगढ, जयपुर आदि से प्राप्त हुई।
जूरी के इस अंतिम राउंड में ज्वैलर्स असोसिएशन के अध्यक्ष आलोक सौंखिया-, उपाध्यक्ष एंव सह-संयोजक (जस) राजू मंगोडीवाला, मानद मंत्री नीरज लुणावत, संयोजक (जस)– अशोक माहेश्वरी, सह-संयोजक (जस) एंव जिया कॉर्डिनेटर नरेश अगरोया, ज्वैलर्स असोसिएशन, ज्वैलर्स असोसिएशन शो कमेटी, जिया कमेटी के सभी सदस्य एवं जस टीम आदि उपस्थित रहे।
जूरी द्वारा मूल्यांकन भौतिक प्रणाली के माध्यम से किया गया। जिसमें ज्वैलरी की मौलिकता, कार्यात्मकता, सौंदर्य और रचनात्मकता पर ध्यान दिया गया। जूरी सदस्य में महारानी-कल्पना देवी , विधायक लाडूपुरा (कोटा), सबाइन ज्वैलरी मुम्बई से शालिन जवेरी, वाराणसी से हिमांग अग्रवाल, श्री राम हरिराम ज्वैलर्स दिल्ली से मेघाली गुप्ता, बिरधीचन्द घनश्यामदास ज्वैलर्स से यश अग्रवाल, ज्वैलरी डिजाइनर स्वास्तिका गर्ग, आम्रपाली ज्वैलर्स से तरंग अरोड़ा, किशनदास ज्वैलर्स हैदराबाद से प्रतिक्षा प्रशान्त शामिल हुए।