Home Fashion फैशन स्टार्टअप्स के लिए जयपुर की सलोनी जैन फैशन एंटरप्रेन्योर फंड से...

फैशन स्टार्टअप्स के लिए जयपुर की सलोनी जैन फैशन एंटरप्रेन्योर फंड से जुड़ीं

0
दिव्यराष्ट्र, जयपुर: फैशन स्टार्टअप्स को  नई दिशा प्रदान करने के उद्देश्य से जयपुर की सलोनी जैन अब फैशन एंटरप्रेन्योर फंड से भी जुड़ीं है। फैशन एंटरप्रेन्योर फंड,भारत का पहला फैशन-केंद्रित उद्यम स्टूडियो है एफईएफ (FEF) लगातार ऐसे लोगों को साथ जोड़ रहा है जो फैशन इंडस्ट्री में नयी सोच और बदलाव लाने का सपना देखते हैं। अब इस सफर में एक नया और अहम नाम जुड़ा है—सुश्री सलोनी जैन। उन्होंने एक निवेशक और मार्गदर्शक के रूप में एफईएफ के साथ साझेदारी की है, ताकि उभरते फैशन ब्रांड्स को बेहतर अवसर और सही दिशा मिल सके। श्री रवि जयपुरिया, श्री गौरव डालमिया, श्री विनोद दुगर, सुश्री मंजू याज्ञनिक, सुश्री सोनाली दुगर और बॉलीवुड के नामचीन हस्तियों—श्री अक्षय कुमार और श्री करण जौहर की तरह अब सलोनी जैन भी इस फंड से जुड़कर यह दिखा रही हैं कि पूंजी सिर्फ मुनाफा कमाने का जरिया नहीं, बल्कि समाज में बदलाव लाने का माध्यम भी बन सकती है।

सलोनी जैन ने जयपुर की मेयर, राजस्थान के मुख्यमंत्री और भारत के राष्ट्रपति जैसे कई बड़े नेताओं के साथ सामाजिक कार्यों और योजनाओं पर बातचीत की है और कई बार उनकी पहल में भाग लिया है।

एफईएफ से जुड़ने पर सलोनी जैन ने कहा:“हमारा काम हमेशा इनोवेशन को बढ़ावा देना रहा है। डिज़ाइनर, इंजीनियर और कारीगर मिलकर भारत की पहचान को दुनिया तक ले जाते हैं। एफईएफ (FEF) की यह सोच कि वह नए फैशन ब्रांड्स को सिर्फ पैसा नहीं, बल्कि अनुभव, गाइडेंस और नेटवर्क देता है—मुझे बहुत प्रेरणादायक लगी। यह ‘मेक इन इंडिया’ और युवाओं को आगे बढ़ाने जैसे लक्ष्यों से जुड़ा हुआ है।”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version