Home ऑटो इसुजु मोटर्स इंडिया शुरू करेगा ‘इसुजु आई-केयर प्री-समर कैम्प’

इसुजु मोटर्स इंडिया शुरू करेगा ‘इसुजु आई-केयर प्री-समर कैम्प’

0

सबसे बेहतर सर्विस और स्वामित्व का अनुभव देने की इसुजु की प्रतिबद्धता को पुष्‍ट करने के अपने प्रयास में, इसुजु मोटर्स इंडिया पूरे देश में ‘इसुजु आई-केयर प्रीसमर कैम्प आयोजित करेगा। यह कैम्प कंपनी की इसुजु डी-मैक्स पिक-अप्स और एसयूवी रेंज के लिये है। इस सर्विस कैम्प का उद्देश्य ग्राहकों को बेहतरीन लाभ और देशभर में इस मौसम में परेशानी-मुक्त ड्राइविंग का अनुभव प्रदान करने के लिये प्रीवेंटिव मेंटेनेंस चेक्स प्रदान करना है। 

19 मार्च से 24 मार्च, 2024 (दोनों दिन शामिल) के बीच, इसुजु केयर की एक पहल, प्री समर कैम्प का आयोजन इसुजु के सभी अधिकृत डीलर सर्विस आउटलेट्स पर किया जायेगा। इस अवधि के दौरान, ग्राहक अपने वाहनों के लिये विशेष ऑफर्स और लाभ भी ले सकते हैं।

कैम्प में आने वाले ग्राहकों को  निःशुल्क व्यापक जांच-37 फ्री, लेबर पर 10% की छूट, पार्ट्स पर 7% की छूट, इंजन ऑयल और फ्ल्यूड्स पर 7% की छूट, रिटेल आरएसए खरीद पर 20% की छूट, मुफ्त गाडी टॉप वॉश एवं  फ्री ‘REGEN’ इत्यादि की सुविधाएं मिलेगी

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version