Home Automobile news डी-मैक्स पिकअप और एसयूवी के लिए ‘इसुजू आई-केयर मॉनसून कैम्प’ 22 से...

डी-मैक्स पिकअप और एसयूवी के लिए ‘इसुजू आई-केयर मॉनसून कैम्प’ 22 से 28 जुलाई तक

108 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, जयपुर: इसुज़ू मोटर्स इंडिया ने वाहन स्वामित्व का बेहतरीन और अतुलनीय अनुभव प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता के साथ पूरे देश में ‘इसुज़ू आई केयर मॉनसून कैम्प’ की घोषणा की है। इसुज़ू डी-मैक्स पिक-अप और एसयूवी के लिए डिज़ाइन किए गये ये शिविर पूरे देश में इसुज़ू वाहन मालिकों को आकर्षक लाभ और प्रिवेंटिव मेंटेनेंस जाँच प्रदान करेंगे।

 इसुज़ू केयर’ द्वारा 22 से 28 जुलाई 2024 (ये दोनों दिन भी शामिल) के बीच सभी अधिकृत इसुज़ू डीलर सर्विस आउटलेट्स पर एक मॉनसून कैम्प लगाया जा रहा है। इस अवधि में ग्राहकों को उनके वाहनों के लिए विशेष ऑफर और लाभ दिये जा रहे हैं।

कैम्प में आने वाले ग्राहकों को निम्नलिखित सुविधाएं मिलेगीमुफ़्त 37-पॉइंट विस्तृत जाँच, लेबर पर 10% की छूट*, पार्ट्स पर 5% की छूट, ल्यूब और फ्लूइड पर 5% की छूट, रिटेल RSA ख़रीद पर 10% की छूट, मुफ़्त ‘REGEN’**  नोट – नियम व शर्तें लागू।  केवल BSVI वाहनों के लिये। नियम व शर्तें लागू।

मानसून कैम्प’ अहमदाबाद, बारामूला, बेंगलुरु, भांडुप (मुंबई), भीमवरम, भुज, कालीकट, चेन्नई, कोयंबतूर, दिल्ली, दीमापुर, दुर्गापुर, गांधीधाम, गोरखपुर, गुरुग्राम, गुवाहाटी, हुबली, हैदराबाद, ईटानगर, जयपुर, जयगांव, जम्मू, जालंधर, जोधपुर, करनाल, कोच्चि, कोल्हापुर, कोलकाता, कुरनूल, लखनऊ, एलबी नगर (हैदराबाद), लेह, मदुरै, मंडी, मैंगलोर, मेहसाणा, मोहाली, मुंबई, नागपुर, नासिक, नई दिल्ली , नोएडा, नेल्लोर, पुणे, रायपुर, राजामुंदरी, राजकोट, सिलीगुड़ी, सूरत, त्रिशूर,तिरूपति, त्रिची,त्रिवेंद्रम, वडोदरा, विजयवाडा, और विशाखापतनम में इसुज़ू के अधिकृत सर्विस केंद्रों में लगाये जाएँगे।

 ग्राहक अपने नज़दीकी इसुज़ू डीलर आउटलेट पर कॉल करके या https://www.isuzu.in/servicebooking.html पर विजिट करके सर्विस बुक कर सकते हैं। ज़्यादा जानकारी के लिये 1800 4199 188 (टोल फ्री) पर संपर्क करें।     

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here