Home Blog आईपीआरएस ने भारतीय संगीत को विश्व स्तर पर मौजूद अवसरों से जोड़ने...

आईपीआरएस ने भारतीय संगीत को विश्व स्तर पर मौजूद अवसरों से जोड़ने की पहल

152 views
0
Google search engine

नई दिल्ली, दिव्यराष्ट्र/ साउंडस्केप्स ऑफ इंडिया- गेटवे टू द वर्ल्ड’ के साथ अपने 55 साल पूरे होने का जश्न मनाया। द इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसाइटी लिमिटेड (आईपीआरएस) ने अपनी 55वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में म्यूज़ीकनेक्ट इंडिया के सहयोग से ‘साउंडस्केप्स ऑफ इंडिया – गेटवे टू द वर्ल्ड’ का शुभारंभ किया, जिसका आयोजन 31 अगस्त से 2 सितंबर, 2024 के दौरान किया जाएगा। इस वैश्विक संगीत शिखर सम्मेलन का आयोजन भारत की अत्यंत व्यस्त राजधानी, नई दिल्ली में किया जाएगा, जिसमें 13 विश्व संगीत समारोहों का प्रतिनिधित्व करने वाले 11 अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव निदेशकों के अलावा उद्योग जगत के नेतृत्वकर्ता, इस क्षेत्र के विशेषज्ञ तथा म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने माने क्रिएटर्स भाग लेंगे। इस सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के साथ-साथ भारतीय संगीत और इसके रचनाकारों को दुनिया के मंच पर उभारने की असीमित संभावनाओं की तलाश की जाएगी।
हाल के दिनों में आईपीआरएस का सफ़र वाकई बेमिसाल रहा है, जिसने म्यूजिक क्रिएटर्स और मालिकाना हक वाले पब्लिशर्स के सबसे बड़े सहारे के रूप में अपनी भूमिका को और मजबूत किया है। लेखकों, संगीतकारों एवं म्यूजिक पब्लिशर्स का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र कॉपीराइट संस्था होने के नाते, हम उनके अधिकारों की हिफाज़त करने से आगे बढ़कर ऐसे अवसर पैदा करने के संकल्प पर कायम है, जो उनके करियर को मजबूत बनाने के साथ-साथ उसके स्तर को ऊँचा उठाते हैं।
भारत लगातार पूरी दुनिया में संगीत के केंद्र के रूप में उभर रहा है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। ऐसे माहौल में वैश्विक शिखर सम्मेलन आकर्षक विचार-विमर्श, नेटवर्किंग तथा अंतर्राष्ट्रीय साझेदारी के लिए एक मंच की भूमिका निभाने वाला है। यह सम्मेलन वैश्विक अवसरों पर चर्चा को बढ़ावा देगा तथा भारत को दुनिया के संगीत बाजार में एक बड़ी छलांग लगाने के लिए तैयार करेगा।
तीन दिनों के इस कार्यक्रम में मुख्य भाषण, पैनल के सदस्यों की ज्ञानवर्धक चर्चा, नेटवर्किंग, कनेक्ट कॉर्नर और म्यूजिक शोकेस का आयोजन होने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here