Home एजुकेशन पूर्णिमा कॉलेज में ‘ट्रेंड्स इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हेल्थ इन्फोर्मेटिक्स’ पर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस...

पूर्णिमा कॉलेज में ‘ट्रेंड्स इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हेल्थ इन्फोर्मेटिक्स’ पर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस आयोजित

0

जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग की ओर से ‘ट्रेंड्स इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हेल्थ इन्फोर्मेटिक्स’ विषय पर चतुर्थ इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इसमें एकेडमिक्स व इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों व रिसर्चर्स ने इलेक्ट्रॉनिक्स और हेल्थ इन्फोर्मेटिक्स साइंस के क्षेत्रों की नवीनतम प्रगति, रुझानों, चुनौतियों व अनुप्रयोगों पर चर्चा की। एआईसीटीई, नई दिल्ली के वाइस चेयरमैन डॉ. अभय जेरे कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि थे, जबकि यूनिवर्सिटी ऑफ मॉन्ट्रियल, कनाडा के डॉ. जोसलीन फॉबर्ट और एनआईटीटीटीआर, भोपाल की डॉ. सीमा वर्मा गेस्ट ऑफ ऑनर रहे।

मुख्य अतिथि डॉ. अभय जेरे ने बताया कि वर्तमान अर्थव्यवस्था लचीलेपन, मूल्यवान अनुभव और नवाचार को बढ़ावा देने के जरिए कई अवसर प्रदान कर रही है। ऐसे में उपयुक्त कौशल विकसित करके, अनुकूलनशीलता को अपनाकर और गिग प्लेटफॉर्म का प्रभावी ढंग से लाभ उठाकर स्टूडेंट्स चुनौतियों का सामना कर बेहतर करियर बना सकते हैं। डॉ. सीमा वर्मा ने सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के आशाजनक करियर के अवसरों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह तेजी से बढ़ता हुआ क्षेत्र है, जो इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक के भविष्य को आकार देने में अहम भूमिका निभा रहा है।

मेजबान पूर्णिमा कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ. पंकज धेमला ने इंडस्ट्री में बदलाव लाने और जीवन को बेहतर बनाने में इनोवेशन की भूमिका पर प्रकाश डाला। कॉन्फ्रेंस की संयोजक डॉ. गरिमा माथुर ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर कॉन्फ्रेंस की आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. कणाद रे भी उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version