नई दिल्ली,, दिव्यराष्ट्र/: अमृता विश्व विद्यापीठम के अमृतपुरी कैंपस में सामाजिक और व्यवहारिक विज्ञान स्कूल, लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण के लिए यूनेस्को चेयर के साथ मिलकर अमृता विश्व विद्यापीठम में 16 जनवरी से अंतर्राष्ट्रीय जेंडर टेक कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर रहा है।
अमृतपुरी कैंपस में होने वाले इस सम्मेलन का उद्घाटन संयुक्त राष्ट्र के प्रौद्योगिकी प्रतिनिधि और अंडर-सेक्रेटरी-जनरल डॉ. अमनदीप गिल करेंगे। चार दिन के इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रसिद्ध हस्तियों के साथ विशेष सत्र होंगे, जिनमें यूनेस्को दक्षिण एशिया क्षेत्रीय कार्यालय के निदेशक डॉ. टिम कर्टिस, भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सलाहकार डॉ. अखिलेश गुप्ता और कर्नाटक की अतिरिक्त मुख्य सचिव उमा महादेवन मौजूद होंगे।
इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स सोसाइटी ऑन सोशल इम्प्लीकेशंस ऑफ टेक्नोलॉजी और एसएसआईटी केरल चैप्टर इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के प्रमुख प्रायोजकों में से एक हैं।
इस सम्मेलन के दौरान एक अंतर्राष्ट्रीय हैकाथॉन भी आयोजित किया गया, जिसमें 250 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया। लगभग 600 रजिस्टर हुए लोगों में से 45 चुने गए टीमों ने इस ईवेंट में भाग लिया। मेगा हैकाथॉन के अलावा, अमृतपुरी कैंपस में हो रहे सम्मेलन में कई अन्य ईवेंट भी आयोजित किए जाएंगे, जिनमें मुख्य तौर पर भाषण, वर्कशॉपस और इंटरएक्टिव सत्र शामिल हैं।