साथ में होगा बच्चों को कैरियर गाइडेंस और करियर काउंसलिंग
जयपुर ।, दिव्य राष्ट्र/।आने वाली 28 सितंबर को माइनॉरिटी एजुकेशन अवेयरनेस मीट की ओर से इंटर स्कूल कंपीटीशन आयोजन पिंक सिटी प्रेस क्लब के सभागार में आयोजित होने जा रहा है। कार्यक्रम में बच्चों से सामान्य ज्ञान होंगा । साथ ही स्पीच कंपटीशन भी किया जाएगा प्रोग्राम में शिरकत करने के लिए ऑल इंडिया रेडियो से उर्दू डिपार्टमेंट के डायरेक्टर रेशमा खान ,आउटलुक मैगजीन की व हरदेव जोशी यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर डॉक्टर ताबीना अंजुम कुरैशी, डीसीपी अरशद अली,एडीसीपी मुस्तफा अली जैदी, जेएलएन ग्रुप के डायरेक्टर डॉक्टर आजम बैग व अध्यक्ष डॉक्टर फरीद बैग,एडवोकेट जमीला खान, रिटायर्ड कलेक्टर फतेह मोहम्मद खान सहित कई बुद्धिजीवी बच्चों को अपने तजुर्बा को शेयर करेंगे। साथ ही उनकी काउंसलिंग के साथ कैरियर गाइडेंस भी देंगे आयोजक डॉक्टर इस्माइल और सारा इस्माइल ने बताया इस तरह का इंटर स्कूल क्विज कंपटीशन माइनॉरिटी का पहला कंपटीशन आयोजित हो रहा है इसमें तकरीबन सात स्कूल भाग लेंगे सभी स्कूल बच्चों को अच्छे अंदाज में कंपटीशन की तैयारी करवा रहे हैं उन्होंने कहा इस तरह का प्रोग्राम से बच्चों को काफी कुछ सीखने को और भविष्य में कुछ करने का सबक मिलेगा।