Home एजुकेशन आईआईटी मंडी के छात्र बार्सिलोना में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फिजिक्स लीग में करेंगे...

आईआईटी मंडी के छात्र बार्सिलोना में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फिजिक्स लीग में करेंगे भागीदारी

0

मंडी, दिव्यराष्ट्र/ आईआईटी मंडी के भौतिकी स्कूल के एम.एससी. फिजिक्स 2023 के छात्र – अनीत कौर, भावना, कुमार आशीष और भानु प्रताप सिंह – को प्लैंक्स 2025 (फिजिक्स लीग एक्रॉस न्यूमेरस कंट्रीज़ फॉर किक-ऐस स्टूडेंट्स) में भाग लेने के लिए चयनित किया गया है। यह अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता 1 से 5 मई, 2025 तक स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित होगी, जिसकी मेज़बानी ऑटोनोमस यूनिवर्सिटी ऑफ बार्सिलोना (यूएबी) कर रही है।

आईआईटी मंडी के स्कूल ऑफ फिजिकल साइंसेज़ की चेयरपर्सन डॉ. बिंदु राधामणी ने कहा, “हमारे चार छात्रों का प्लैंक्स 2025 के लिए चयन एक सराहनीय उपलब्धि है। इस प्रकार की शैक्षणिक प्रतियोगिताएं छात्रों के अनुभव और वैश्विक सांस्कृतिक आदान-प्रदान को समृद्ध करेंगी।” उन्होंने आगे कहा, “प्रतियोगिता में देश के प्रतिष्ठित संस्थानों की टीमों ने भाग लिया और कठिन फिजिक्स चुनौतियों का सामना किया। प्लैंक्स 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीमों में आईआईटी मंडी शीर्ष दावेदारों में से एक रही।

देशभर की 41 टीमों के बीच हुई कठोर राष्ट्रीय चयन प्रक्रिया में आईआईएससी, आईआईटीज़ और आईआईएसईआरएस जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों ने भाग लिया। पूरे भारत से केवल तीन टीमें चयनित हुई हैं, जिनमें आईआईटी मंडी की यह टीम एकमात्र आईआईटी है जो इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चुनी गई है। इन छात्रों ने इंडियन यंग फिजिसिस्ट्स लीग (आईवाईपीएल) 2025 में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। अब वे न केवल आईआईटी मंडी बल्कि पूरे भारत का प्रतिनिधित्व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे। यह प्रतियोगिता 25 से अधिक देशों के प्रतिभाशाली अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट छात्रों को एक साथ लाती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version