जिंजर होटल्स का शतक हुआ पूरा*
मुंबई, दिव्यराष्ट्र/: भारत की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी कंपनी, इंडियन होटल्स कंपनी ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 100 वां जिंजर होटल साइन करने की घोषणा की है। लखनऊ में 85 कमरों का जिंजर होटल इस ब्रांड की लीन लक्स डिज़ाइन फिलॉसॉफी को दर्शाते हुए यहां आने वाले मेहमान तरोताज़ा कर देने वाली, आधुनिक जगह में रहकर काम और छुट्टी के बेहतरीन मिलाप का अनुभव प्रदान करेगा।
पुनीत छटवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर-चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, आईएचसीएल ने कहा,”जिंजर की लीन लक्स फिलॉसॉफी की पायनियरिंग कल्पना ने भारत में हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में नयी क्रांति लायी है। इसके सफल परिवर्तन ने ब्रांड को आगे बढ़ने और 100 होटल पोर्टफोलियो के पड़ाव को हासिल करने में मदद की है। भारत के जीडीपी में हो रही वृद्धि और उपभोक्ताओं की बढ़ती महत्वाकांक्षाओं के साथ, देश में मिड-स्केल सेगमेंट लक्षणीय विस्तार के तैयार है। जिंजर इसके लिए बहुत ही अनुरूप है, सभी श्रेणियों के शहरों में फ़ैल रहा है, मेट्रो शहरों, राज्यों की राजधानियों, कमर्शियल सेंटर से लेकर पवित्र धामों और छुट्टियों के हॉट स्पॉट्स पर भी जिंजर मौजूद है। देश में 100 वें जिंजर होटल के लिए लेखराज बिल्डर्स के साथ हाथ मिलाकर हमें बहुत ख़ुशी हो रही है।”
कैप्टेन आदित्य मिश्रा मार्ग पर, जानेमाने इंदिरा नगर इलाके में बनाया गया जिंजर लखनऊ आराम और उपयुक्तता का अनोखा मिलाप है। यहां जिंजर के सिग्नेचर ऑल-डे डाइनिंग क्यूमिन में लज़ीज़ पकवानों का लुफ्त उठाया जा सकता है, पूरी तरह से सुसज्जित फिटनेस सेंटर और आधुनिक मीटिंग सुविधाओं के साथ यह होटल बिज़नेस और छुट्टियों दोनों के लिए आने वाले मेहमानों को बेहतरीन सेवाएं प्रदान करेगा।
रजत गर्ग, चेयरमैन, लेखराज बिल्डर्स ने कहा,”लखनऊ में जिंजर खोलने के लिए आईएचसीएल के साथ साझेदारी करके हमें बहुत ख़ुशी हो रही है। शहर की बढ़ती बिज़नेस क्षमता के लिए यह होटल उपयुक्त साबित होगा।”
उत्तर प्रदेश की राजधानी, लखनऊ इतिहास और परंपरा की मिसाल माना जाता है। कई सारे ऐतिहासिक स्मारक, फलेफूले बाज़ार और स्वादिष्ट पकवान दुनिया भर के सैलानियों में लखनऊ में खींच लाते हैं।