Home ऑटो हुंडई मोटर की नई ‘हुंडई CRETA N Line’ पेश

हुंडई मोटर की नई ‘हुंडई CRETA N Line’ पेश

0

ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने आज स्पोर्टी एवं बेहतरीन परफॉर्मेंस से प्रेरित (परफॉर्मेंस-इंस्पायर्ड) एसयूवी ह्यूंडई CRETA N Line को लॉन्च किया। CRETA ब्रांड की सफलता और विरासत को आगे बढ़ाते हुए ह्यूंडई CRETA N Line रोमांच चाहने वाले ग्राहकों के लिए ट्रैक इंस्पायर्ड एस्थेटिक्स और डायनामिक ड्राइविंग एक्सपीरियंस के साथ मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट की नीरसता को तोड़ने के लिए तैयार है। ह्यूंडई काN Line पोर्टफोलियो N Line की खास डिजाइन लैंग्वेज, ट्यून्ड डायनामिक्स और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के बीच परफेक्ट बैलेंस का प्रतीक है, जो आपके हर सफर को यादगार बनाने का वादा करता है।

ह्यूंडई CRETA N Line की लॉन्चिंग के मौके पर ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी एवं सीईओ श्री उन सू किम ने कहा, ‘ह्यूंडई मोटर इंडिया ने फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजीऔर भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में क्रांतिकारी बदलाव लाने के मामले में एक अग्रणी कंपनी के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत किया है। बेंचमार्क प्रोडक्ट्स के साथ हम मोबिलिटी एक्सपीरियंस को लगातार बेहतर बना रहे हैं और शानदार ऑफरिंग्स के साथ ग्राहकों को खुशी दे रहे हैं। स्पोर्टी और परफॉर्मेंस को ध्यान में रखकर तैयार ह्यूंडई CRETA N Line का उद्देश्य ऐसे ग्राहकों की ख्वाहिशों और महत्वाकांक्षाओं को पंख लगाना है, जो भीड़ से अलग दिखना चाहते हैं और खुलकर जीना चाहते हैं। CRETA ब्रांड की लोकप्रियता और विरासत पर आगे बढ़ते ह्यूंडई CRETA N Line ह्यूंडई के N Line पोर्टफोलियो को मजबूत करेगी और नई पीढ़ी के भारतीय ग्राहकों की महत्वाकांक्षाओं का प्रतीक बनेगी। ह्यूंडई CRETA N Line की लॉन्चिंग के साथ हमें भरोसा है कि हम ड्राइविंग के अनुभव को नई ऊंचाई देंगे और रोमांच चाहने वाले ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगे।’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version