Home बिजनेस एचएसबीसी म्यूचुअल फंड का नया अभियान “एसआईपी को दो प्रमोशन” शुरू

एचएसबीसी म्यूचुअल फंड का नया अभियान “एसआईपी को दो प्रमोशन” शुरू

0

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: एचएसबीसी म्यूचुअल फंड ने “अपने एसआईपी को दो प्रमोशन” नामक एक अनोखे डिजिटल अभियान का शुभारंभ किया है, जो एसआईपी टॉप-अप और दीर्घकालीन धनोपार्जन में इसकी भूमिका के बारे में निवेशकों को जागरूक करने और इस बारे में उन्हें जानकारी देने के लिए है. यह अभियान 30 सेकंड की तीन लघु फिल्मों की एक श्रृंखला है, जिसका उद्देश्य निवेशकों को अपने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) पर टॉप-अप सुविधा का विकल्प चुनकर अपने पैसे को भलीभाँति बढ़ावा देने की भावना को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है.

एसआईपी एक लोकप्रिय निवेश साधन है, जिसके माध्यम से निवेशक नियमित अंतराल (मासिक, त्रैमासिक, आदि) पर म्यूचुअल फंड योजनाओं में एक निश्चित राशि का निवेश कर सकते हैं. इस विचार को एसआईपी टॉप-अप एक कदम आगे ले जाता है. इस सुविधा से निवेशकों को पूर्वनिर्धारित अंतराल पर एक निश्चित राशि या उसके एक निश्चित प्रतिशत से अपनी एसआईपी को बढ़ाने की सुविधा मिलती है. एसआईपी टॉप-अप महँगाई, बदलती जीवनशैली, बढ़ते खर्च आदि का ख्याल रख सकता है और इस तरह से यह निवेशक अपनी नियमित आय के अनुरूप बचत करने में मदद करता है .

इस अभियान के शुभारंभ पर अपने विचार व्यक्त करते हुए, एचएसबीसी म्यूचुअल फंड के सीईओ, श्री कैलाश कुलकर्णी ने कहा, कि ‘‘एसआईपी रीटेल निवेशकों के लिए अपने वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने का एक बेहतरीन साधन बन रहा है. “अपने एसआईपी को दो प्रमोशन” अभियान के माध्यम से, हम एसआईपी टॉप-अप से मिलने वाली चक्रवृद्धि ब्याज की शक्ति पर जोर देना चाहते हैं, जिससे लंबी समयावधि में अच्छा धनोपार्जन करने में सहायता मिलती है. हम अपने निवेशकों को यह बताना चाहते हैं कि टॉप-अप उन्हें अपने निवेश को अपनी वर्तमान आय के स्तर के बराबर बढ़ाने और इस तरह से अपने वित्तीय भविष्य की बागडोर अपने हाथों में रखने में सक्षम बना सकता है.

इस अभियान पर अपनी बात रखते हुए, बॉर्नहाई डिजिटल के वॉइस प्रेसिडेंट श्री संदीप श्रीकुमार ने कहा कि “इस क्षेत्र के डेटा का विश्लेषण करने से हमें पता चलता है कि 31 मार्च, 2024 तक भारत में 484.6 मिलियन से अधिक लोगों ने एसआईपी को अपनाया है, लेकिन केवल 0.50% (लगभग 240,000 एसआईपी) लोगों ने ही टॉप-अप सुविधा की शक्ति का उपयोग किया है. इस डेटा विश्लेषण के नतीजों से ही इस अभियान का शंखनाद हुआ है. हमारा मानना है कि “अपने एसआईपी को दो प्रमोशन” नामक यह अभियान निवेशकों को एसआईपी टॉप-अप के माध्यम से अपनी एसआईपी क्षमता को अधिकतम करने के बारे में जागरूक करके वित्तीय जिम्मेदारी एवं निवेश गाथा को नया मोड़ मिल सकता है.”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version