Home एजुकेशन पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में नेशनल एचआर कॉन्क्लेव में जुटे 20 कंपनियों के एचआर...

पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में नेशनल एचआर कॉन्क्लेव में जुटे 20 कंपनियों के एचआर प्रोफेशनल

0

बिजनेस के नए तरीकों, तकनीकों व इनोवेशन पर हुई चर्चा

जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में शनिवार को ‘ट्रांसफॉर्मिंग बिजनेस फॉर टुमारो’ विषय पर नेशनल एचआर कॉन्क्लेव आयोजित किया गया। इसमें करीब 20 कंपनियों के इंडस्ट्री लीडर व एचआर प्रोफेशनल्स ने स्टूडेंट्स को बदलते दौर में बिजनेस के नए तरीकों से अवगत कराया। मेटेलियो आईएनसी के सीओओ व को—फाउंडर पुनीत राव उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने बीटल्स म्यूजिक ग्रुप, बिल गेट्स व स्टीव जॉब्स के उदाहरणों के जरिए बताया कि अवसर दिखाई नहीं देते, इन्हें पहचानना होता है। लाइफ में सिर्फ एक घटना आपके लिए बड़ा बदलाव ला सकती है।

कॉन्क्लेव के अंतर्गत द ह्यूमन एलिमेंट इन द एज ऑफ एआई, लीडरशिप एंड इनोवेशन इन अ डायनेमिक बिजनेस लैंडस्केप और ब्रिजिंग टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्ट्रेटेजी विषयों पर तीन पैनल डिस्कशन आयोजित किए गए। इनमें मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर व सीएचआरओ सलिल लाल; हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के एचआर हेड धर्म रक्षित; एविनियोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एचआर वाइस प्रेसिडेंट पलाबटला वैंकटेश; इंफोसिस लिमिटेड के जयपुर डेवलपमेंट सेंटर के डिलीवरी पार्टनर व हेड विक्रम शर्मा; नगारो के एसोसिएट डायरेक्टर सतीश मल्होत्रा; एचडीएफसी एएमसी लिमिटेड की वाइस प्रेसिडेंट, एचआर मुनमुन रॉय; बजाज फिनसर्व डायरेक्ट के सीएचआरओ शांतनु मित्रा; फोर्ब्स मार्शल के एचआर एंड टैलेंट मैनेजमेंट हेड जॉर्ज कार्डोज; एनएचआरडी बीएलआर के सीएचआरओ व वाइस प्रेसिडेंट डॉ. एस. नागा सिद्धार्थ; हुतामाकी इंडिया के एचआर हेड दीप बनर्जी; टीई कनेक्टिविटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की एचआर हेड अर्चना श्रीवास्तव; केपीआईटी के कैंपस रिक्रूटमेंट एंड रिलेशंस के हेड अबिनाश मोहपात्रा; डॉ. बी. लाल क्लिनिकल लेबोरेटरी के सीएचआरओ व चीफ स्ट्रेटेजी ऑफिसर अम्बिकेश व्यास; मिनिमलिस्ट की एचआर हेड सुमन पेसवानी और शुभाशीष होम्स की सीएचआरओ गरिमा जाजू ने विषयों पर चर्चा की।

विशेषज्ञों ने एचआर प्रेक्टिसेज तकनीकी विकास व मानवीय टच के संतुलन को बनाए रखने की बात की। उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री लीडर्स किस तरह इनोवेशन को बढ़ावा देकर स्वयं को किस प्रकार तेजी से बदलते व्यावसायिक माहौल के अनुरूप ढाल सकते हैं। साथ ही सस्टेनेबल ग्रोथ हासिल करने के लिए स्ट्रैटेजिक बिजनेस प्लानिंग के साथ तकनीक का संयोजन की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया। मेजबान पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. सुरेश चंद्र पाढ़ी ने स्वागत भाषण देते हुए चार औद्योगिक क्रांतियों के बारे में बताया। प्रो—प्रेसिडेंट डॉ. मनोज गुप्ता द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version