
यह पहल पूरे राज्य में रोड सेफ्टी, कम्युनिटी वेलफेयर, और फास्ट इमरजेंसी रिस्पॉन्स को सपोर्ट करने के लिए की गई है।
*जयपुर, दिव्यराष्ट्र*/सुरक्षित समुदायों के निर्माण में योगदान देने और होंडा के 2050 तक “कोलिजन-फ्री सोसाइटी” (दुर्घटनामुक्त समाज) के ग्लोबल विज़न को आगे बढ़ाने की दिशा में, होंडा इंडिया फ़ाउंडेशन जो भारत में सभी होंडा समूह कंपनियों का सीएसआर आर्म है ने अपने प्रोजेक्ट ‘सड़क सहायक: सुरक्षित मार्ग, सुरक्षित जीवन’ के तहत राजस्थान पुलिस को 100 विशेष रूप से सुसज्जित क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) वाहन सौंपे हैं।
हैंडओवर सेरेमनी में राजीव कुमार शर्मा, पुलिस महानिदेशक , राजस्थान; डॉ. रवि, पुलिस महानिरीक्षक (प्लानिंग, मॉडर्नाइजेशन एंड वेलफेयर), राजस्थान पुलिस बिजू जॉर्ज जोसेफ, पुलिस कमिश्नर, जयपुर; और राजीव तनेजा, ऑपरेटिंग ऑफिसर, होंडा इंडिया फ़ाउंडेशन उपस्थित रहे। यह पहल होंडा इंडिया फ़ाउंडेशन के रोड सेफ्टी और सामुदायिक कल्याण कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य पूरे राज्य में सुरक्षित सड़कों का निर्माण और जन सुरक्षा व्यवस्था को और मज़बूत बनाना है।
फ्लैग-ऑफ सेरेमनी का आयोजन अमित शाह, केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री, और भजन लाल शर्मा, मुख्यमंत्री, द्वारा राजस्थान सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।
देशव्यापी पहल के तहत, होंडा इंडिया फ़ाउंडेशन का लक्ष्य इस वर्ष के अंत तक गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कुल 300 क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) वाहन सौंपने का है। हाल ही में, गुजरात और चंडीगढ़ पुलिस को 100 होंडा सीबी 350 क्यूआरटी वाहन सौंपे गए, ताकि राज्यभर में रोड सेफ्टी इनिशिएटिव्स को और मज़बूती दी जा सके। यह साझेदारी होंडा इंडिया फ़ाउंडेशन के उस निरंतर फोकस को दर्शाती है, जिसमें वह रोड सेफ्टी और सामुदायिक सुरक्षा को बढ़ाने के लिए सरकार और निजी क्षेत्र के सहयोग पर काम कर रही है। यह पहल सुरक्षित सड़कों और बेहतर ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के साझा विज़न को भी उजागर करती है।
ये क्विक रिस्पॉन्स टीम वाहन विशेष रूप से सुसज्जित हैं इनमें रिवॉल्विंग फ्लैशर्स और ब्लिंकर्स, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम, सायरन, फ्लैशलाइट, साइड और रियर स्टोरेज बॉक्स, और दो होंडा सेफ़्टी हेलमेट शामिल हैं।
इन फीचर्स का उद्देश्य पुलिस टीमों को घनी आबादी वाले और संवेदनशील इलाकों में तेज़ी से प्रतिक्रिया देने में मदद करना है। ये वाहन आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली को मज़बूत करते हैं और पुलिस कर्मियों को अपनी जिम्मेदारियाँ अधिक प्रभावी और सुरक्षित तरीके से निभाने के लिए बेहतर उपकरण प्रदान करते हैं।
मोबिलिटी और फुर्ती को ध्यान में रखकर तैयार किए गए ये वाहन अधिकारियों की महत्वपूर्ण स्थानों तक जल्दी पहुँचने की क्षमता को बढ़ाते हैं, जिससे जीवन बचाने, चोटें कम करने, और मैदानी कानून व्यवस्था की दक्षता बढ़ाने में मदद मिलती है।
होंडा इंडिया फ़ाउंडेशन (हॉफ )के बारे में
होंडा इंडिया फ़ाउंडेशन (हॉफ) भारत में सभी होंडा समूह की कंपनियों का कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) विभाग है। इनमें शामिल हैं होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्रा. लि., होंडा कार्स इंडिया लि., होंडा इंडिया पावर प्रोडक्ट्स लि., होंडा आर एंड डी (इंडिया) प्रा. लि., होंडा एक्सेस इंडिया प्रा. लि., होंडा ट्रेडिंग कॉरपोरेशन इंडिया प्रा. लि., होंडा काइहात्सु इंडिया हॉस्पिटैलिटी प्रा. लि., होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया प्रा. लि., और होंडा लॉजिस्टिक्स इंडिया प्रा. लि.
यह फ़ाउंडेशन सड़क सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, एजुकेशन और हेल्थ केयर जैसे क्षेत्रों में फ़ोकस्ड सीएसआर इनिशिएटिव्स चलाती है। ग्लोबली, होंडा का विज़न है कि वह ऐसी कंपनी बने जिसे समाज अपने अस्तित्व के लिए ज़रूरी माने। अपने सोशल कॉन्ट्रिब्यूशन एक्टिविटीज़ के ज़रिए, होंडा दुनिया भर के लोगों को नई लाइफ़ पॉसिबिलिटीज़ का आनंद दिलाते हुए एक सस्टेनेबल और ज़िम्मेदार समाज बनाने में योगदान दे रहा है।