Home ऑटो एचएमआईएफ ने 15 लाख से ज्यादा लोगों को दी स्वास्थ्य सेवाएं

एचएमआईएफ ने 15 लाख से ज्यादा लोगों को दी स्वास्थ्य सेवाएं

0

गुरुग्राम: ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की सीएसआर इकाई ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन (एचएमआईएफ) अपनी स्पर्श संजीवनी पहल के माध्यम से सामाजिक कल्याण एवं मानवीय सहायता के लिए प्रतिबद्ध है। 2021 में शुरू की गई इस पहल ने भारत के सात राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों के 15 लाख से ज्यादा लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को किफायती बनाया है।

ह्यूंडई के ग्लोबल विजन प्रोग्रेस फॉर ह्यूमैनिटी‘ के अनुरूप यह पहल सात राज्यों में अपने 35 टेलीमेडिसिन क्लीनिक एवं मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को आसानकिफायती और भरोसेमंद बना रही है। इन राज्यों में हरियाणाराजस्थानउत्तर प्रदेशउत्तराखंडमध्य प्रदेशगुजरात और ओडिशा शामिल हैं।

इस पहल के प्रभाव को लेकर ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एवीपी एवं वर्टिकल हेड – कॉरपोरेट अफेयर्स श्री पुनीत आनंद ने कहा, ‘स्पर्श संजीवनी सामुदायिक कल्याण और स्वास्थ्य सेवाओं को सुगम बनाने की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इस पहल के माध्यम से हमारा उद्देश्य ग्रामीण भारत के वंचित तबके तक जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं की आसान पहुंच सुनिश्चित करना है। इन सेवाओं का विस्तार करते हुए हम ऐसे लोगों के जीवन में एक अर्थपूर्ण बदलाव लाना चाहते हैंजो अभी आधारभूत स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित हैं।

ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन यह जानता है कि राष्ट्र के विकास के लिए लोगों का स्वस्थ होना कितना आवश्यक है। इस प्रयास के माध्यम से स्पर्श संजीवनी के टेलीमेडिसिन क्लीनिक दूरदराज के मरीजों को मेट्रोपॉलिटन शहरों के विशेषज्ञ डॉक्टरों से जोड़ते हुए ग्रामीण समुदायों के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच को सुगम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

इस पहल के प्रभाव को देखते हुए एचएमआईएफ की योजना 15 टेलीमेडिसिन सेंटर और 10 मोबाइल मेडिकल यूनिट के साथ इस मॉडल को जम्मू-कश्मीरपंजाबहिमाचल प्रदेशमहाराष्ट्रतमिलनाडुकर्नाटक और केरल के सात क्षेत्रों में भी लागू करने की है। 50 टेलीमेडिसिन सेंटर और 10 मोबाइल मेडिकल यूनिट के साथ 14 क्षेत्रों में पहुंच के माध्यम से एचएमआईएफ अपनी सेवाओं को और विस्तार देना चाहती हैजिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों एवं समुदायों को लाभ हो और सभी तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा की पहुंच सुनिश्चित हो।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version