Home बिजनेस एचआईएल लिमिटेड अब होगी बिरलान्यू लिमिटेड

एचआईएल लिमिटेड अब होगी बिरलान्यू लिमिटेड

0

दिव्यराष्ट्र, दिल्ली: 3 अरब डॉलर मूल्य के सीके बिरला ग्रुप की कंपनी एचआईएल लिमिटेड की नई ब्रैंडिंग के बाद अब इसे बिरलान्यू लिमिटेड के नाम से जाना जाएगा। यह बदलाव कंपनी की महत्वाकांक्षी विकास रणनीति और बिल्डिंग प्रोडक्ट्स के क्षेत्र में विश्वस्तरीय उत्पाद तथा सेवाएं मुहैया कराने की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। कंपनी की 32 उत्पादन सुविधाएं भारत समेत यूरोप में कार्यरत हें और दुनियाभर के 80 से अधिक देशों में इसके ग्राहक एवं साझेदार हैं।

अवंती बिरला, प्रेसीडेंट, बिरलान्यू ने कहा, “हमारी नई पहचान, बिरलान्यू हमारी कंपनी के बुनियादी मूल्यों – हमेशा आगे बढ़ने के लिए तत्पर, को दर्शाती है। हम जिस कारोबार में हैं, उसमें गुणवत्ता, नवाचार और टिकाऊपन पर हमारा ज़ोर रहता है। और हम जिन लोगों के लिए सेवाएं तथा उत्पादों को उपलब्ध कराते हैं, चाहे वे गृह-स्वामी हों, बिल्डर्स या डिजाइनर, हमारे हर कारोबार के मूल में हैं।बेहतर सामग्री का निर्माण हो, सस्टेनेबिलिटी में सुधार हो, या निर्माण के क्षेत्र में नए विचारों को शामिल करना हो, हम ऐसे नवाचारी भवनों एवं संरचनाओं का निर्माण करने पर जोर देते हैं जो समय की कसौटियों पर खरे उतरें।”

श्री अक्षत सेठ, प्रबंध निदेश एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बिरलान्यू ने कहा, “हम हमेशा से उच्च गुणवत्ता वाली सस्टेनेबल निर्माण सामग्री उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध रहे हैंः इनमें ऐसे पाइप, कंस्ट्रक्शन केमिकल्स, पुट्टी, रूफ, वॉल एवं फ्लोर शामिल हैं जो आधुनिक निर्माण की जरूरतों को पूरा कर सकें। हम इस क्षेत्र में अपने प्रयासों को और मजबूती देना चाहते हैं। हमने यूपीवीसी पाइप निर्माण के क्षेत्र में, भारी धातुओं के स्थान पर, भारत के उद्योग क्षेत्र में पहली बार ऑर्गेनिक बेस्ड स्टेबलाइज़र्स (ओबीएस) को पेश किया है। हमने चेन्नई में अपनी एएसी ब्लॉक क्षमता को दोगुना बढ़ाकर 4 लाख घन मीटर प्रति वर्ष तक पहुंचाया है, और यह देश की सबसे बड़ी सुविधाओं में से एक बन चुकी है। अब हम होम एवं इंटीरियर के क्षेत्र में विस्तार करते हुए, अपने ग्लोबल प्रीमियम फ्लोरिंग ब्रैंड पैरोडोर को भारत में पेश करने जा रहे हैं।”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version