Home स्पोर्ट्स हेरिटेज निगम – क्रिकेट मैच प्रतियोगिता में हेरिटेज किंग ने रही विनर

हेरिटेज निगम – क्रिकेट मैच प्रतियोगिता में हेरिटेज किंग ने रही विनर

0

जयपुर। दिव्यराष्ट्र/जयपुर समारोह-2024 के अवसर पर जय क्लब महावीर मार्ग सी-स्कीम जयपुर में पार्षदगण / अधिकारीगण /मीडियाकर्मियों के बीच में बॉक्स किक्रेट का आयोजन किया गया है। मैच के दौरान चन्द्रमोहन बटवाडा विधायक प्रत्याशी किशनपोल, महापौर महोदया हेरिटेज कुसुम यादव, नगर निगम जयपुर हैरिटेज आयुक्त अरूण कुमार हसीजा, अति. आयुक्त सुरेन्द्र सिंह यादव और पार्षदगण/निगम के अधिकारीगण / कर्मचारीगण मौजूद रहे।
फाईनल मैच हैरिटेज वॉरियर्स और हैरिटेज किंग के बीच में हुआ है। फाईनल विजेता हैरिटेज किंग टीम रही। रनर अप टीम हैरिटेज वॉरियर्स रही। हैरिटेज किंग के कप्तान पुष्पेन्द्र सिंह राठौड द्वारा ग्राउण्ड पर उपस्थित सभी गणमान्य लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान सभी मैचों के खिलाडियों को मैन ऑफ दा मैच से नवाजा गया। फाईनल टीम के खिलाडी अजीत सिंह चन्द्रावत मैन ऑफ दा मैच एवं मैन ऑफ दा सीरिज, मोनू पारीक मैन ऑफ द मैच, हर्षवर्धन सिंह राठौड मैन ऑफ दा मैच के पुरूस्कार से नवाजा गया। फाईनल विजेता टीम को महापौर कुसुम यादव एवं अन्य गणमान्य उपस्थित लोगों के द्वाराvट्रॉफी व गोल्ड मैडल दिये गये। रनर-अप टीम के कप्तान युगान्तर शर्मा को ट्राफी व टीमके खिलाडियों सिल्वर मैडल दिये गये।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version