Home न्यूज़ हेरिटेज निगम ने कबाड़ के सामान से बनाया वेस्ट टू वंडर पार्क

हेरिटेज निगम ने कबाड़ के सामान से बनाया वेस्ट टू वंडर पार्क

0

जयपुर,, दिव्यराष्ट्र/ आदर्श नगर जोन के वार्ड 77 स्थित लक्ष्मीनारायण पुरी में बनाया वेस्ट टू वंडर पार्क
ट्रिपल आर सेंटर पर जमा हुए कबाड़ के सामान से कचरे डिपो की जगह बना दिया पार्क
वेस्ट टू वंडर पार्क बनाने पर स्थानीय लोगों ने की हेरिटेज निगम प्रशासन की प्रशंसा
कई सालों से खाली जमीन पर लोग डाल रहे थे कचरा
निगम आयुक्त अरुण हसीजा के नेतृत्व में जोन उपायुक्त युगांतर शर्मा और उनकी टीम ने कचरे से मुक्त कर जमीन पर बनाया वेस्ट टू वंडर पार्क
दिल्ली रोड पर लक्ष्मीनारायण पुरी बनाया है वेस्ट टू वंडर पार्क
पुराने कपड़े, रद्दी, टायर, प्लास्टिक सामग्री से बना है पार्क
अधिशाषी अभियंता सुबोध कुमार, कनिष्ठ अभियंता कुलदीप शर्मा और मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक विनोद तंबोली के प्रयास लाए रंग

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version