जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ एसआरके मैक्स हॉस्पिटल की नेत्र रोग सर्जन डॉक्टर अनुभूति शर्मा ने एक्सीडेंट में लगभग अपनी आंख गवां चुके मरीज की आंख को ठीक कर रोशनी लौटाने में सफलता हासिल की है। मथुरा निवासी 25 वर्षीय युवक बलवीर का बाइक से रोड एक्सीडेंट हो गया था इस दौरान उसके हेलमेट का शीशा दाहिनी आंख में घुस गया और आंख की पुतली को काटते हुए बुरी तरीके से डैमेज कर दिया। मरीज ने दुर्घटना के अगले ही दिन एसआरके अस्पताल में संपर्क किया और इसके बाद डॉ. अनुभूति के निर्देशन में इलाज शुरू हुआ। मरीज का करीब दो घंटे तक ऑपरेशन हुआ और इसके बाद अगले दिन आंख में रोशनी वापिस आ गई और उसे डिसचार्ज किया गया। डॉ. अनुभूति शर्मा ने बताया कि मरीज समय रहते हॉस्पिटल में आ गया जिससे बेहतर इलाज प्लान किया जा सका। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में अत्याधुनिक तकनीकों से लैस विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध है, ऐसे में इलाज में सफलता की संभावना बढ़ जाती है।