Home Blog एचडीएफसी बैंक ने कॉर्पोरेट वेतन संबंध के लिए सेल के साथ एमओयू...

एचडीएफसी बैंक ने कॉर्पोरेट वेतन संबंध के लिए सेल के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए

194 views
0
Google search engine

एचडीएफसी बैंक, भारत के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक ने कॉर्पोरेट वेतन संबंध के लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल-SAIL) के साथ एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। एमओयू के तहत, सेल के 60,000 से अधिक ऑन-रोल और 65,000 संविदा (कॉन्ट्रेक्ट आधार पर कार्यरत) कर्मचारियों को अब एचडीएफसी बैंक के कॉर्पोरेट वेतन खाते (सीएसए) में जाने का अवसर मिला है।

 

इस कदम से सेल के कर्मचारियों को खाते के हिस्से के रूप में दी जाने वाली सुविधाओं से काफी लाभ होगा। सेल भारत में सबसे बड़ी इस्पात बनाने वाली कंपनियों में से एक है और देश के केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के महारत्नों में से एक है।

 

यह संबंध विशेष रूप से सेल के कर्मचारियों के लिए विस्तारित लाभ की पेशकश करता है जिसमे पारिवारिक बैंकिंग सुविधा, व्यक्तिगत और हवाई दुर्घटना कवर, मेडिकल टॉप-अप एवं क्रेडिट कार्ड की विशेष रेंज और व्यक्तिगत ऋण, गृह ऋण, ऑटो ऋण और दोपहिया ऋण पर आकर्षक ऑफर प्राप्त करने की सुविधा इत्यादि शामिल है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here