Home बिजनेस इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एचडीएफसी बैंक और विनफास्ट ऑटो इंडिया ने किया...

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एचडीएफसी बैंक और विनफास्ट ऑटो इंडिया ने किया समझौता

0

दिव्यराष्ट्र, जयपुर: भारत के अग्रणी निजी क्षेत्र के बैंक, एचडीएफसी बैंक और विनफास्ट ऑटो इंडिया ने ग्राहकों और डीलरों के लिए ऑटो और इन्वेंटरी फाइनेंसिंग प्रदान करने हेतु एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। विनफास्ट ऑटो इंडिया, वियतनाम की सबसे बड़ी निजी समूह विनग्रुप की वैश्विक ईवी कंपनी विनफास्ट की भारतीय सहायक कंपनी है। यह समझौता भारत में विनफास्ट के लॉन्च से पहले कंपनी द्वारा किसी बैंक के साथ किया गया पहला गठजोड़ है।विनफास्ट के आगामी वीएफ-6 और वीएफ-7 मॉडलों के लॉन्च की तैयारी के साथ इस समझौते के अंतर्गत मिलने वाले विशेष लाभ कंपनी की संपूर्ण वाहन श्रृंखला पर लागू होंगे। इस सांझेदारी को लेकर  विनफास्ट एशिया के सीईओ श्री फाम शान चाउ और एचडीएफसी बैंक के ऑटो लोन, इन्वेंटरी फाइनेंस और टू-व्हीलर लोन व्यवसाय प्रमुख श्री अखिलेश कुमार रॉय ने हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर दोनों कंपनियों के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

एचडीएफसी बैंक के ग्रुप हेड – रिटेल एसेट्स, रूरल और एसएलआई बैंकिंग ग्रुप श्री अरविंद वोहरा ने इस महत्वपूर्ण समझौते को लेकर कहा कि ईवी अपनाने में फाइनेंसिंग की भूमिका महत्वपूर्ण है। विनफास्ट के साथ यह समझौता हमारे इस प्रयास को और गति देगा और ग्राहकों को सुविधाजनक फाइनेंसिंग के माध्यम से विनफास्ट के प्रतिष्ठित उत्पादों तक पहुंच दिलाएगा। यह हमारे ग्राहकों की आकांक्षाओं को आसान तरीके से पूरा करने की दिशा में बैंक के व्यापक प्रयासों का हिस्सा है।

विनफास्ट एशिया के सीईओ श्री फाम सान्ह चाउ ने इस मौके पर कहा कि यह समझौता भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को समावेशी, सुविधाजनक और भविष्य-उन्मुख बनाने की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। एचडीएफसी बैंक जैसे विश्वसनीय बैंकिंग संस्थान के साथ साझेदारी करके, हम न केवल बेहतरीन उत्पाद और सेवाएं दे रहे हैं, बल्कि एक मजबूत वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र भी तैयार कर रहे हैं जो हमारे ग्राहकों और डीलर भागीदारों की पूरी यात्रा में उनका साथ देगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version