Home एंटरटेनमेंट ‘है जुनून – ड्रीम, डेयर, डोमिनेट’ की स्‍ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर

‘है जुनून – ड्रीम, डेयर, डोमिनेट’ की स्‍ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर

45 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित और जियो क्रिएटिव लैब्स के बैनर तले निर्मित, ‘है जुनून – ड्रीम, डेयर, डोमिनेट’ की स्‍ट्रीमिंग 16 मई से सिर्फ जियोहॉटस्टार पर होगी। जियोहॉटस्टार मुंबई के मशहूर एंडरसन्स कॉलेज की पृष्ठभूमि पर आधारित एक जोश से भरा और युवा म्यूजिकल ड्रामा ‘है जुनून – ड्रीम, डेयर, डोमिनेट’ लेकर आया है। यह सीरीज महत्वाकांक्षा, प्रतियोगिता और आत्म-खोज की कहानी है, जो संगीत और डांस की दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें सच्चा जुनून और शानदार प्रतिभा का रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है। भारत के सबसे प्रसिद्ध कॉलेज म्यूजिक क्‍लब्‍स में से एक की कहानी में स्टूडेंट्स अपनी रचनात्मकता की सीमाओं को तोड़ते हैं। वे दिखाना चाहते हैं कि कामयाबी सिर्फ टैलेंट से नहीं, बल्कि अपने अंदर की आग और जुनून से मिलती है।

अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित ‘है जुनून – ड्रीम, डेयर, डोमिनेट’ में कई बेहतरीन कलाकार नजर आयेंगे। इनमें पर्ल के किरदार में जैकलीन फर्नांडीज और गगन के किरदार में नील नितिन मुकेश की मुख्‍य भूमिकाएं हैं। उनका साथ देंगे सुमेध मुदगलकर, सिद्धार्थ निगम, युक्ति थरेजा, आर्यन कटोच, प्रियांक शर्मा, कुंवर अमर, मोहन पांडे, एलिशा मेयर, संचित कुंद्रा, सनातना रोच, देवांग्‍शी सेन, अनुषा मणि, भाविन भानुशाली, और अर्नव मागू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here