Home एंटरटेनमेंट है जुनून-डेयर.ड्रीम.डॉमिनेट’ की स्ट्रीमिंग अब सिर्फ जियोहॉटस्‍टार पर

है जुनून-डेयर.ड्रीम.डॉमिनेट’ की स्ट्रीमिंग अब सिर्फ जियोहॉटस्‍टार पर

0

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित और जियो क्रिएटिव लैब्‍स के बैनर तले निर्मित ‘है जुनूनडेयर.ड्रीम.डॉमिनेट 16 मई 2025 से सिर्फ जियोहॉटस्‍टार पर स्‍ट्रीम होगी। तैयार हो जाइए धमाल और दंगल से भरपूर ‘है जुनून – ड्रीम.डेयर.डॉमिनेट’ के लिए, जिसका ट्रेलर अब जियोहॉटस्‍टार पर रिलीज़ हो चुका है। यह एक ज़बरदस्त ड्रामा सीरीज़ है जिसमें जबरदस्त मुकाबले हैंबड़े-बड़े सपने हैंऔर सिर्फ एक ही टीम जीत सकती है GOAT की ट्रॉफी। अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित और जियो क्रिएटिव लैब्‍स द्वारा निर्मित यह सीरीज़ आदित्य भट्ट ने बनाई है। इस शो में कई दमदार कलाकार नजर आयेंगे, जिनमें जैकलीन फर्नांडीस, नील नितिन मुकेश, बोमन ईरानी, सुमेध मुद्गालकर, सिद्धार्थ निगम, प्रियांक शर्मा शामिल हैं। साथ ही कई और नए कलाकार भी इससे जुड़ रहे हैंजो इस शो को और भी रोमांचक बनाएंगे।

 मुंबई के जोश से भरे और प्रतिस्पर्धा से लबरेज एंडरसन्स कॉलेज की पृष्ठभूमि पर आधारित ‘है जुनून’ दर्शकों को डांस और म्‍यूजिक के रोमांचक मुकाबलों की दुनिया में ले जाती है। यह कहानी है सेबी (सुमेध मुद्गालकर) की, जो एक अंडरडॉग है और ‘द मिसफिट्स’ नाम की एक बागी क्रू बनाता है। इस क्रू को दिशा देती है एक जुनूनी मेंटोर जैकलीन फर्नांडीस। उनका मुकाबला होता है ‘सुपरसॉनिक्स’ से, जो एक प्रतिष्ठित और परंपरा-प्रधान टीम है, जिसकी कमान संभाल रहे हैं गगन आहूजा (नील नितिन मुकेश)। जब दांव पर लगे हों गर्व, पहचान और सपने – तो मंच पर उतरती है सिर्फ आग! अब देखना ये है कि जब ये दो टाइटन आमने-सामने होंगे, तो कौन करेगा स्टेज पर राज?

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version