Home एजुकेशन पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के आर्किटेक्चरल स्टूडेंट्स की क्रिएटिविटी से सजी ‘गुलेरी 3.0’ एग्जीबिशन

पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के आर्किटेक्चरल स्टूडेंट्स की क्रिएटिविटी से सजी ‘गुलेरी 3.0’ एग्जीबिशन

0

जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर डिपार्टमेंट की ओर से वार्षिक प्रदर्शनी ‘गुलेरी 3.0’ आयोजित की जा रही है, जिसकी मंगलवार को शुरुआत हुई। इसके जरिए आर्किटेक्चरल स्टूडेंट्स के इनोवेटिव वर्क को डिस्प्ले किया गया। रवि कुमार गुप्ता एंड एसोसिएट्स के प्रिंसिपल आर्किटेक्ट आर्किटेक्ट रवि गुप्ता इसके उद्घाटन समारोह के गुख्य अतिथि थे, जबकि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स (आईआईए) राजस्थान चैटर के चेयरमैन आर्किटेक्ट तुषार सोगानी; ट्रिपलआईडी, जयपुर चैप्टर के चेयरमैन आर्किटेक्ट आशीष काला और डब्लूआईसीसीआई आर्किटेक्चर राजस्थान की प्रेसिडेंट आर्किटेक्ट कविता जैन गेस्ट ऑफ ऑनर रहे। इस अवसर पर मेजबान पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. सुरेश चंद्र पाढ़ी, प्रो—प्रेसिडेंट डॉ. मनोज गुप्ता और रजिस्ट्रार डॉ. चांदनी कृपलानी भी उपस्थित थीं।

फैकल्टी ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर की डीन प्रो. मंजरी रॉय ने एग्जीबिशन के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए बताया कि स्टूडेंट्स के इनोवेटिव वर्क को डिस्प्ले करना इाका मुख्य उद्देश्य है, जिसके जरिए अकादमिक व व्यावसायिक विकास को प्रोत्साहित किया जा रहा है। एग्जीबिशन के जरिए स्टूडेंट्स को सीखने, नेटवर्किंग और आपसी सहयोग के अवसर प्रदान किए गए हैं। यही नहीं, एग्जीबिशन के विजिटर्स को यहां ग्राउंड ब्रेकिंग डिजाइन प्रोजेक्ट्स का पता लगाने और क्षेत्र की उभरती प्रतिभाओं से जुड़ने का मौका भी मिला।

एग्जीबिशन के पश्चात मेहमानों और प्रतिभागियों के बीच अनौपचारिक बातचीत हुई। एग्जीबिशन गुलेरी-3.0 न केवल आर्किटेक्चरल इनोवेशन का सेलिब्रेशन है, बल्कि आर्किटेक्चरल कम्युनिटी के आपसी संबंधों को मजबूत करती है और युवा वास्तुकारों के लिए भविष्य के सहयोग और करियर में उन्नति का वादा करती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version